इंग्‍लैंड के वर्ल्‍ड कप चैंपियन कप्‍तान इयोन मोर्गन को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इस एसोसिएशन के बने अध्‍यक्ष

Captains
इयोन मोर्गन ने अपनी कप्‍तानी में 2019 वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाया था

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) को 2019 वनडे वर्ल्‍ड कप (ICC World Cup 2019) चैंपियन बनाने वाले कप्‍तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को पेशेवर क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) का नया अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है।

37 वर्षीय मोर्गन ने 2022 में संन्‍यास लिया और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के विभिन्‍न प्रारूपों में 350 से ज्‍यादा मुकाबलों में इंग्‍लैंड का प्रतिनिधित्‍व किया। मोर्गन निवर्तमान अध्‍यक्ष शार्लेट एडवर्ड्स की जगह लेंगे और इस भूमिका को निभाने वाले 10वें पदाधिकारी बनेंगे।

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बनने के दौरान मोर्गन टीम इंग्‍लैंड प्‍लेयर पार्टनरशिप (TEPP) प्रबंधन बोर्ड में बैठे थे। इयोन मोर्गन ने कहा, '19 साल से पीसीए सदस्‍य रहते हुए मुझे बड़ी खुशी और सम्‍मान महसूस हो रहा है कि यह प्रतिष्ठित अवसर दिया गया। हम क्रिकेट के बदलाव के परिदृश्‍य से गुजर रहे हैं तो पीसीए की भूमिका और भी महत्‍वपूर्ण हो जाती है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संगठन हमारे खिलाड़ियों की बढ़ती जरूरतों को सुरक्षित रखने के लिए नए तरीके से चीजों का ध्‍यान रखे, ताकि उन्हें मैदान के अंदर और बाहर कोई तकलीफ नहीं हो।'

मोर्गन ने साथ ही कहा, 'मैं भी पेशेवर क्रिकेटर्स ट्रस्‍ट के समर्थन पर ध्‍यान दूंगा जो कि हमेशा मेरे दिल के करीब रहा और उम्‍मीद है कि इस बहाने मैं खेल को कुछ दे पाऊंगा।'

पीसीए चेयरमैन जेम्‍स हैरिस ने कहा, 'इयोन मोर्गन ने इंग्‍लैंड क्रिकेट के लिए जो हासिल किया, उसका कोई सानी नहीं। पूर्व टीम साथी होने के नाते मोर्गन हमारे आगे आने वाली चुनौतियों और मौकों को जानते हैं और मेरा ध्‍यान उनके साथ आगे काम करने पर लगा है।'

पीसीए के प्रमुख कार्यकारी रॉब लिंच ने कहा, 'मैं इयोन मोर्गन को पीसीए अध्‍यक्ष चुने जाने की शुभकामनाएं देता हूं और निर्वतमान शार्लेट एडवर्ड्स को पिछले तीन साल शानदार काम के लिए भी बधाई देता हूं। मैं इयोन मोर्गन को निजी तौर पर लंबे समय से जानता हूं और उनकी लीडरशिप, शांत स्‍वभाव व क्रिकेट के सभी पहलुओं पर ज्ञान से प्रेरित हूं। मेरा ध्‍यान उनकी बुद्धिमानी सलाह पर है क्‍योंकि हम खेल के बदलते स्‍वभाव पर ध्‍यान दे रहे हैं, जहां कई विषयों पर खिलाड़‍ियों की आवाज का प्रतिनिधित्‍व होना जरूरी है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं इयोन मोर्गन के अलावा किसी और खिलाड़ी के बारे में नहीं सोच सकता, जिसके पास अपार वैश्विक ज्ञान हो और जो हमें हमारे लक्ष्‍य को हासिल करने में मदद कर सके।'

Quick Links