ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया लेकिन एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। जेसन रॉय की 180 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। 300 से ज्यादा के लक्ष्य को इंग्लैंड ने जेसन रॉय और जो रूट की बेहतरीन पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। 2015 के क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड की टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई थी लेकिन उसके बाद उनके खेल में काफी सुधार हुआ है और इस वक्त टीम काफी बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है। यही वजह है कि उसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में शानदार तरीके से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इंग्लैंड के खेल से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने टीम की काफी तारीफ की है। वॉर्नर ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम एक अलग ही तरह की क्रिकेट खेल रही है। शीर्षक्रम में उनके पास आक्रामक बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी में भी कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं। इस समय वो एक नया आयाम स्थापित कर रहे हैं। वॉर्नर ने आगे कहा कि इंग्लैंड की टीम आमतौर पर तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स के साथ खेलती है और अगर बेन स्टोक्स टीम में रहते हैं तो फिर उन्हें एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज होने का फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में इस वक्त वो काफी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि वो 2 साल से ऐसा कर रहे हैं, इयन मॉर्गन ने बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व किया है। मॉर्गन को पता है कि कौन सा खिलाड़ी टीम में क्या कर सकता है और उसकी क्षमता क्या है।