क्रिस वोक्स चोटिल होने के बावजूद करेंगे बल्लेबाजी? इंग्लैंड ने दिया बड़ा हिंट; खास वीडियो से मची हलचल

chris woakes, oval test, ind vs eng
क्रिस वॉक्स ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके हैं (Pc: X@englandcricket)

Chris Woakes Could Batting in Second Innings: इंग्लैंड की टीम ओवल टेस्ट को जीतने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है, जिसमें इंग्लिश टीम 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। इंग्लैंड की जीत से सिर्फ 35 रन दूर है। वहीं, भारत को 4 विकेट लेने होंगे। जी हां, पहले लग रहा था कि क्रिस वोक्स चोटिल होने की वजह से पहली पारी की तरह दूसरी इनिंग में भी बल्लेबाजी नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। वोक्स जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। वह इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके हैं। ECB ने उनका खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Ad

बता दें कि वोक्स भारत की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। बाउंड्री रोकने के प्रयास में उनके कंधे में चोट लग गई थी और उन्हें कुछ समय बाद ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वोक्स की चोट की गंभीरता के बारे में पता चला। चोट लगने के बाद से ये ऑलराउंडर मैदान पर नहीं उतरा।

Ad

दूसरी पारी में वोक्स कर सकते हैं बल्लेबाज

लेकिन वह अब इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं। दरअसल, इंग्लैंड को अभी मैच अपने नाम करने के लिए 35 रन और बनाने हैं। वहीं, टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए। रोमांच अभी पूरी तरह से बना हुआ और नतीजा किसी के भी पक्ष में जा सकता है।

इंग्लैंड की टीम जानती है कि उसे जीत हासिल करने के लिए 11वें नंबर के बल्लेबाज की भी जरूरत पड़ सकती है, इसीलिए उसने वोक्स को ओवल स्टेडियम में बुला लिया है। वह चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। ईसीबी ने वोक्स का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट जर्सी पहने आ रहे हैं।

चौथे दिन का खेल हुआ खत्म

खराब लाइट और फिर बारिश होने के चलते चौथे दिन का खेल समय से पहले ही खत्म कर दिया गया है। इसका मतबल इस मैच का नतीजा अब पांचवें दिन निकलेगा। फैंस को मैच के रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications