भारत के खिलाफ सीरीज से पहले नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम को दी अहम सलाह

Nitesh
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने अपनी टीम को एक अहम सलाह दी है। नासिर हुसैन के मुताबिक इंग्लैंड को अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन पिच के हिसाब से करना चाहिए।

डेली मेल यूके में एक सवाल के जवाब में नासिर हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड को परिस्थितियों के हिसाब से पिच को देखकर अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार करनी चाहिए। उन्होंने कहा "सेलेक्शन को ज्यादा मुश्किल नहीं बनाना है और पहले से ही कोई आइडिया नहीं लगा लेना है। पिच को देखकर अपने बेस्ट अटैक का चयन कीजिए। चेन्नई में शायद आपको दो स्पिनर्स की जरुरत पड़े लेकिन अहमदाबाद में लाइट के नीचे इंग्लैंड को अपने दोनों दिग्गज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को खिलाना होगा। डोमिनेक बेस को ड्रॉप करना होगा और जो रूट दूसरे स्पिनर के विकल्प के तौर पर होंगे।"

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम का ऐलान, रविकुमार समर्थ को बनाया गया कप्तान

नासिर हुसैन के मुताबिक इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में भारत को हरा सकती है

इससे पहले नासिर हुसैन ने कहा था कि इंग्लैंड की इस दौरे पर भारतीय टीम को हैरान कर सकती है और उनके पास सीरीज में जीतने का मौका है। उन्होंने कहा "इंग्लैंड के पास मौका है, क्योंकि वो काफी जबरदस्त खेल रहे हैं। जो रूट और क्रिस सिल्वरवुड की जोड़ी जिस ब्रांड और स्टाइल का क्रिकेट लेकर आई है उससे विदेशी दौरों पर टीम काफी बेहतर हो गई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ विदेशी दौरा इंग्लैंड के लिए सबसे मुश्किल होता है। उन्हें अच्छी शुरुआत की जरुरत होगी।"

वहीं इंग्लैंड के ही एक और पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने भारतीय टीम को फेवरिट बताया है। उनके मुताबिक भारतीय टीम ये सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी।

ये भी पढ़ें: डोमेस्टिक क्रिकेट के 3 अहम खिलाड़ी जिनके लिए आईपीएल नीलामी में महंगी बोली लग सकती है

Quick Links