आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 40वें मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स (ENG vs NED) को 160 रनों से हराकर टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) दर्ज की। इंग्लिश टीम के लिए यह जीत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए काफी जरूरी थी। मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम गत विजेता होने के बावजूद काफी खराब खेली और उसे बुधवार को खेले गए मुकाबले से लगातार पांच हार भी मिली थी। हालाँकि, नीदरलैंड्स की टीम इंग्लैंड को चुनौती नहीं दे पाई और सस्ते में ही आउट हो गई। डच बल्लेबाजों को आउट करने में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा।
इंग्लैंड के द्वारा दिए 340 रनों के लक्ष्य को नीदरलैंड्स की टीम चेज नहीं कर पाई। उसके एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते रहे और पूरी टीम 37.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तेजा निदामनरू ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और आदिल राशिद की स्पिन जोड़ी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, डेविड विली ने दो और क्रिस वोक्स को भी एक सफलता हाथ लगी।
इंग्लैंड के स्पिनरों ने 6 विकेट लेकर बनाई खास लिस्ट में जगह
मोईन अली और आदिल राशिद की स्पिन जोड़ी ने कुल मिलाकर नीदरलैंड्स के 6 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। इस तरह इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड कप मैच की पारी में स्पिनरों द्वारा सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में यह प्रदर्शन दूसरा सर्वश्रेष्ठ रहा।
वहीं, इंग्लैंड के स्पिनरों का वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ देखने को मिला था। चेन्नई में खेले गए उस मुकाबले में इंग्लिश स्पिन गेंदबाजों ने 7 कैरेबियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।