अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीमों का ऐलान शुरू हो गया है। इस बीच कई देशों की टीमों के साथ अब इंग्लैंड की टीम का ऐलान हुआ है। भारतीय टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। उनके अलावा भी कई अन्य टीमों का ऐलान हो गया है। आईसीसी ने अब तक घोषित टीमों के बारे में अपनी वेबसाईट पर जानकारी दी है। पापुआ न्यू गिनी ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज में होना है और कुल 16 टीमें इसमें भाग लेंगी। जहाँ तक मैचों की बात है, तो कुल 48 मुकाबले टूर्नामेंट में खेले जाने हैं। बर्ल्ड कप का आगाज 14 जनवरी से होगा और इसका समापन 5 फरवरी को होना है।
इंग्लैंड अंडर 19 टीम
टॉम प्रेस्ट (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवॉल, सनी बैकर, नाथन बैर्नवॉल, जॉर्ज बेल, जैकब बेथल, जोश बॉयडेन, जेम्स कोल्स, एलेक्स हॉर्टन, विल लक्सटन, जेम्स रेव, जेम्स सेल्स, फ़तेह सिंह, जॉर्ज थॉमस।
ट्रेवल रिजर्व: जोश बैकर, बेन क्लिफ
पापुआ न्यू गिनी की टीम
बरनाबस महा (कप्तान), बोइयो रे, सिगो केली, मैलकोम अपोरो, टोउआ बॉय, रयान अनी, ओए ओरु, कैटेनालाकी सिंगी, क्रिस्टोफर किलापेट, जूनियर मोरिया, पीटर कराहो, पैट्रिक नोऊ, रसन केवाऊ, कराहो केवाऊ, जॉन केरीको।
नॉन ट्रेवल रिजर्व: वेले केरिको, गेटा मिका, अपि इला।
कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए हर टीम में ट्रेवल रिजर्व या नॉन ट्रेवल रिजर्व खिलाड़ी रखे गए हैं। कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया था। टीम का ऐलान होने के बाद अब तैयारी और ट्रेवल को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। कैरेबियाई सरजमीं पर होने पर इस टूर्नामेंट के लिए किसी भी टीम की राह आसान नहीं होगी। टीमों को चार-चार के हिसाब से चार ग्रुप में रखा गया है। भारत के ग्रुप में आयरलैंड, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है।