England Squad Announced ODI Series vs Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। सबसे बड़ा बदलाव इंग्लैंड टीम की कप्तानी में हुआ है। जोस बटलर इंजरी की वजह से इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में उनकी जगह हैरी ब्रूक को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस तरह हैरी ब्रूक पहली बार वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा जोश हल के स्थान पर प्रमुख ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को टीम में जगह मिली है। वो इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से लियाम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल कर लिया गया है।
इंग्लैंड टीम मे जॉनी बेयरेस्टो को शामिल नहीं किया गया है। बेयरेस्टो को टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई थी और ना ही वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। अगर इंग्लैंड टीम की बात करें तो जोफ्रा आर्चर, रीस टोप्ली और ओली स्टोन जैसे प्लेयर्स को जगह मिली है। स्पिनर्स के रूप में आदिल रशीद भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। फिल साल्ट और विल जैक्स जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को भी टीम में जगह मिली है। बेन डकेट को भी शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
कुल मिलाकर इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किए गए हैं।
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टोप्ली और जॉन टर्नर।
आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हुआ। अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को नॉटिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद 21 सितंबर को दूसरा मैच हेडिंग्ले, 24 सितंबर को तीसरा मैच चेस्टर ली स्ट्रीट, 27 सितंबर को चौथा मैच लॉर्ड्स और 29 सितंबर को पांचवां मैच ब्रिस्टल में खेला जाएगा।