भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम (England Team) का ऐलान कर दिया गया है। मोईन अली (Moeen Ali) को टीम से बाहर कर दिया गया है। चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लिश टीम को घोषणा की गई है। अगले दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। तीसरा मैच पिंक बॉल टेस्ट होगा। अहमदाबाद के नए सरदार पटेल स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। मोईन अली ने परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय लिया। मार्क वुड और जॉनी बेयरस्टो टीम में वापस आए हैं।
मैच के बाद प्रेस वार्ता में रूट ने कहा कि मोईन ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो वापस जा रहे हैं। यह बात नहीं है कि इस पर सवाल हो, उन्होंने खुद इसके बारे में निर्णय लिया। निश्चित रूप से हम चाहते हैं कि जितने ज्यादा खिलाड़ी उपलब्ध हो, यहाँ रहें लेकिन उनको भी सहज रहने का मौका देना चाहिए।
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओकी पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स , मार्क वुड।
इंग्लैंड की टीम के लिए चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच खेलते हुए मोईन अली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाए। उनके अलावा जैक लीच की गेंदबाजी भी इस दौरे पर अब तक धाकड़ रही है।
दोनों टीमों ने सीरीज में अब तक एक एक मैच जीता है और सीरीज बराबरी पर है। अगले दो टेस्ट मैच दोनों के लिए अहम रहेंगे। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जाने के लिए अब दोनों मैचों में से एक में भी हार का सामना नहीं करना है। टीम इंडिया अगर एक मैच जीत लेती है और एक मैच ड्रॉ करने में सफल रहती है, तो फाइनल में जा सकती है।