भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, प्रमुख बल्लेबाज को नहीं मिली जगह

England Cricket Team
England Cricket Team

भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ मार्च में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले 12 से 20 मार्च तक अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टी20 टीम भारत के लिए 26 फरवरी को रवाना होगी।

इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम में लियाम लिविंगस्टोन को बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से शामिल किया है, लेकिन एलेक्स हेल्स को फिर से नज़रअंदाज़ कर दिया गया। इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट को भी टीम में जगह नहीं मिली है। भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले जोस बटलर को टी20 टीम में शामिल किया गया है।

भारत में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए इंग्लैंड के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। इंग्लैंड की टीम में जेक बॉल और मैट पार्किंसन को बैकअप रिज़र्व गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है, ताकि किसी तेज गेंदबाज या स्पिनर के चोटिल होने पर उन्हें शामिल किया जा सके।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद पुणे में 23 से 28 मार्च तक तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे हैं और 13 फरवरी से चेन्नई में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, रीस टॉपली, मार्क वुड एवं जोफ्रा आर्चर

यह भी पढ़ें - भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पूरा कार्यक्रम

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़