भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चेन्नई में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को शुरू हो गया। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत भी अच्छी रही। इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी ने एक बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में भारतीय टीम को मात दे सकती है।
एक बातचीत में दिलीप दोषी ने भारतीय टीम को दावेदार माना लेकिन इंग्लैंड द्वारा चौंकाने की क्षमता के बारे में भी बताया। उन्होंने इंग्लैंड की टीम को काफी बेहतर और बैलेंस बताया। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका में जीत के कारण इंग्लैंड की टीम में आए भरोसे को भी एक कारण माना है। एक और खास बात यह भी रही कि इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे नाम शामिल हैं जो श्रीलंका दौरे के समय नहीं थे। वे रोटेशन प्रणाली के तहत टीम का हिस्सा बने हैं।
इंग्लैंड की शानदार शुरुआत
चेन्नई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। हालांकि इस स्कोर पर उनके दो विकेट आउट हो गए लेकिन बाद में उन्होंने चायकाल तक विकेट नहीं गंवाया। चाय के समय इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट पर 140 रन बनाए। डॉम सिबली अर्धशतक बनाकर क्रीज पर थे और जो रूट भी फिफ्टी के करीब उनका साथ निभा रहे थे।
भारतीय टीम को मिले दो विकेटों में एक अश्विन और दूसरा जसप्रीत बुमराह को मिला। दोनों ही विकेट पहले सेशन में गिरे। दूसरा सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। चेन्नई की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार नजर आ रही है और मैच के तीन दिनों तक इसका बर्ताव कुछ इसी तरह से रहने की पूरी सम्भावना है। देखना होगा कि इंग्लिश टीम कैसा खेल दिखाती है।