इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने फैंस के सामने जमकर जश्न मनाया। जीतने के बाद उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंग्लिश टीम की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो की शुरुआत में कप्तान जोस बटलर ट्रॉफी को चूमते और उसके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए देखे जा सकते हैं।
इसके बाद वो ट्रॉफी अपने साथी खिलाड़ियों को दे देते हैं जिन्होंने इसे लेकर जमकर खुशियां मनाईं। इस दौरान मैदान पर मौजूद फैंस भी टीम के खिलाड़ियों के लिए चीयर करते दिखे। वीडियो शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा,
सेलिब्रेशन फैंस के बिना अधूरा होता है।
आईसीसी के इस पोस्ट पर फैंस भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि इंग्लैंड ने बेशक अच्छा क्रिकेट खेला और वो ये ट्रॉफी डिजर्व करते हैं। वहीं एक और फैन का कहना है कि भले ही इंग्लैंड ने मैच जीत लिया लेकिन पाकिस्तान की टीम ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।
बता दें, इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और शान मसूद ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होते ही पाकिस्तान की पारी बिखरने लगी और टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स भी जल्दी आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने अच्छी पारी खेली और 49 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।