इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी वायरस से संक्रमित, पाक के खिलाफ टेस्ट हो सकता है रद्द

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गई इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के कई खिलाड़ी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड टीम के सपोर्ट स्टाफ सदस्य भी इनमें शामिल है। ऐसे में पहला टेस्ट मैच रद्द भी हो सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के साथ बात कर रहा है।

Ad

एएनआई ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ईसीबी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ पहले टेस्ट के लिए बात कर रहा है क्योंकि हमारी टीम को वायरल इन्फेक्शन हुआ है। इससे पहले खबर आई कि इंग्लिश टीम के एक दर्जन से ज्यादा सदस्य संक्रमण की चपेट में आए हैं और उनमें सपोर्ट स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं।

संक्रमण के बाद खिलाड़ियों को होटल में ही आराम करने के लिए कहा गया है। हालांकि जिन खिलाड़ियों को संक्रमण नहीं है, उन्होंने रावलपिंडी स्टेडियम में जाकर अभ्यास किया। इंग्लैंड की टीम 17 सालों के लम्बे समय बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है। इतने साल बाद आकर पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलना इंग्लैंड के लिए निश्चित रूप से मुश्किल काम होगा।

इंग्लैंड टीम इससे पहले पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेलने के लिए आई थी। इस सीरीज में मेजबान देश को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड ने 4-3 से हराया था। टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं थे लेकिन युवा खिलाड़ियों ने भी दमदार खेल का प्रदर्शन किया। टेस्ट सीरीज का पहला मैच एक दिसम्बर को शुरू होगा। देखना होगा कि संक्रमित खिलाड़ियों को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications