England Semi-Final Qualification Scenrario : इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। एक समय इंग्लैंड जीत की तरफ जाती हुई दिख रही थी लेकिन आखिरी दो ओवरों में मैच का पासा पलट गया। इंग्लैंड की टीम भले ही साउथ अफ्रीका से मुकाबला हार गई लेकिन उनके अभी भी सेमीफाइनल में जाने के चांस हैं। इंग्लिश टीम यूएसए के खिलाफ मैच जीतकर अंतिम-4 में जगह बना सकती है।
अगर हम ग्रुप-2 में सेमीफाइनल के समीकरण की बात करें तो मामला काफी उलझा हुआ है। पहले से ही ये माना जा रहा था कि इस ग्रुप में अंतिम-4 के लिए काफी तगड़ा मुकाबला होगा और ऐसा ही कुछ होता हुआ दिख रहा है। इस वक्त ग्रुप-2 में सभी टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद कोई भी टीम अभी तक बाहर नहीं हुई है और ना ही किसी टीम ने अभी तक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले पायदान पर है। वेस्टइंडीज की टीम दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और यूएसए चौथे नंबर पर है।
इंग्लैंड को यूएसए के खिलाफ दर्ज करनी होगी 10 रन से जीत
अब अगर हम इंग्लैंड के सेमीफाइनल चांस की बात करें तो उनके लिए मामला एकदम सिंपल है। उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में यूएसए को कम से कम 10 रन या फिर एक ओवर शेष रहते हुए हराना होगा। अगर इंग्लैंड ने इतने अंतर से मेजबान टीम को मात दे दी तो फिर वो सेमीफाइनल में चले जाएंगे। इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला जीत लिया था और यूएसए की टीम उनसे थोड़ी कमजोर है। इसका फायदा इंग्लिश टीम को मिल सकता है। सुपर-8 में आकर यूएसए ने दक्षिण अफ्रीका को टक्कर जरुर दी थी लेकिन वेस्टइंडीज से वो एकतरफा हार गए। ऐसे में इंग्लैंड भी उनके ऊपर बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।
अगर इंग्लैंड ने यूएसए को बड़े अंतर से हरा दिया तो फिर दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मुकाबला नॉकआउट बन जाएगा। जो भी टीम उस मैच में जीतेगी वो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।