जनवरी में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम वही है जिसने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी, जबकि वनडे टीम में 6 महीने बाद डेविड विली की वापसी हुई है।
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी और इसी वजह से उस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उस सीरीज से अपना पदार्पण करने वाले बेन फोक्स की टीम में जगह बरकरार रखी गई है। इसके अलावा जो डेनली, ओली स्टोन्स, सैम करन, रोरी बर्न्स, कीटन जेनिंग्स और जैक लीच जैसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए गए हैं।
वहीं वनडे टीम की अगर बात करें तो डेविड विली की वापसी हुई है। चोट की वजह से वो टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं शादी के कारण श्रीलंका दौरे पर नहीं गए लियम प्लंकेट भी वापस टीम से जुड़ गए हैं। टीम के कप्तान इयोन मोर्गन होंगे। वहीं एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
आपको बता दें इंग्लैंड की टीम जनवरी 2019 में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहाँ उन्हें तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 23 जनवरी से केनसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी।टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 20 फरवरी से एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। उससे पहले इंग्लैंड की टीम 17 फरवरी को एकदिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी।
इंग्लैंड की टेस्ट और वनडे टीम इस प्रकार है:
टेस्ट टीम
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेर्स्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, जो डेनली, बेन फोक्स, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स
वनडे टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेर्स्टो, जोस बटलर, टॉम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियम प्लंकेट, अादिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
क्रिकेट की सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें