वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, कई खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Australia v England - 4th Test: Day 4
Australia v England - 4th Test: Day 4

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) का ऐलान हो गया है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि इस टूर के लिए टीम के दो सबसे सफल गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

एशेज सीरीज में जो टीम खेली थी उसमें छह और बड़े बदलाव किए गए हैं। डेविड मलान, डॉम बेस, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, जोस बटलर और हसीब हमीद को भी टीम में जगह नहीं मिली है। इनकी जगह पर डरहम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस और यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा अनकैप्ड साकिब महमूद और मैट पर्किंसन को भी इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह दी गई है। बेन फोक्स की भी टीम में वापसी हुई है और वो फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होंगे।

जो रूट इस दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि बेन स्टोक्स को उप कप्तान बनाया गया है। जॉनी बेयरेस्टो ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। इसके अलावा ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड जैसे खिलाड़ियों को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और पहला मुकाबला 8 मार्च से एंटीगुआ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 16 मार्च से बारबाडोस और तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 मार्च से ग्रेनाडा में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में जरूर जीत हासिल करना चाहेगी।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है

जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जैक क्रॉली, मैथ्यू फिशर, बेन फोक्स, डेन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, मैथ्यू पर्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now