आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की ट्रेनिंग टीम का ऐलान 

इंग्लैंड को 30 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है
इंग्लैंड को 30 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है

इंग्लैंड को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले इंग्लैंड ने उस सीरीज की तैयारी के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस टीम में 9 अनकैप खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और साथ ही में इसमें दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का नाम शामिल नहीं है।

पॉल कॉलिंगवुड और बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेसकोथिक की देखरेख में टीम 16 जुलाई से ट्रेनिंग की शुरुआत करेगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम 21 और 24 जुलाई को साउथैम्पटन में दो इंट्रा-स्क्वाड वॉर्म अप मैच खेलेगी, जिसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान

हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के शेड्यूल का ऐलान किया गया था। पहले वनडे 30 जुलाई, दूसरा वनडे 1 अगस्त और तीसरा वनडे 4 अगस्त को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले साउथैम्पटन में ही खेले जाने वाले हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शामिल जोफ्रा आर्चर, जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है।

कोरोना वायरस के कारण लगभग पिछले 4 महीने से किसी भी प्रकार की क्रिकेट देखने को नहीं मिली थी। हालांकि 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ क्रिकेट की भी वापसी हो रही है, कोविड 19 के बाद यह पहली क्रिकेट सीरीज है।

इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है और पाकिस्तान की टीम भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है।

इंग्लैंड का 24 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप इस प्रकार है:

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, हेनरी ब्रूक्स, ब्राइडन कार्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, बेन डकट, लॉरी इवांस, रिचर्ड ग्लीसन, लुइस ग्रेगरी, सैम हेन, टॉम हेल्म, लियाम लिविंगस्टन, साकिब महमूद, मैथ्यू पार्किंसन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, फिर सॉल्ट, रीस टॉपले, जेम्स विंस और डेविड विली।

यह भी पढ़ें: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में सभी टीमों की पूरी जानकारी

Quick Links