भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रनों पर सिमट गई और 194 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने स्टंप्स तक 110/5 का स्कोर बना लिया है। इशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। चौथे दिन भारत को जीत के लिए 84 रनों की और इंग्लैंड को 5 विकेट की जरूरत है, अब देखना है कि कल कौन सी टीम बाजी मारती है? भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली के ऊपर होगी, जो 43 रन बनाकर नाबाद हैं। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # इशांत शर्मा ने आठवीं पारी में 5 विकेट लिए। 83 टेस्ट में उनके विकेटों की संख्या 244 हो चुकी है और एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने भगवत चंद्रशेखर (242 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इशांत अब सातवें स्थान पर हैं। # एजबेस्टन में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने इशांत (5/51)। उनसे पहले सिर्फ कपिल देव (5/146, 1979) और चेतन शर्मा (6/58, 1986) ने यह रिकॉर्ड बनाया था। # भारत को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला है। एजबेस्टन में चौथी पारी में जीत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है, जिन्होंने 2008 में 283/5 का स्कोर बनाया था। यह एजबेस्टन में किसी भी विदेशी टीम की आखिरी जीत भी है। अगर भारत कल पहला टेस्ट जीतने में कामयाब होती है, तो 10 साल बाद इंग्लैंड को एजबेस्टन में हार का सामना करना पड़ेगा। # अश्विन ने इस टेस्ट में 121 रन देकर 7 विकेट लिए और यह एशिया के बाहर उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। # विराट कोहली ने इस टेस्ट में अभी तक 301 गेंदें खेली हैं। पिछले इंग्लैंड दौरे में उन्होंने 5 टेस्ट की 10 परियों में कुल मिलाकर 288 गेंदें खेली थी। # विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 124 पारियों में 7000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं और इस मामले में ब्रायन लारा (164 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे तेज़ 4000, 5000 और 6000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया था।