भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के 287 के जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के शानदार 149 रनों की बदौलत 274 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 9/1 का स्कोर बना लिया और उनकी बढ़त 22 रनों की हो गई है। तीसरे दिन भारत की नज़रें मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी। पहला सत्र पहले दिन के स्कोर 285/9 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 287 रनों पर समाप्त हुई। मोहम्मद शमी ने सैम करन को 24 के स्कोर पर आउट किया। जेम्स एंडरसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में मुरली विजय और शिखर धवन ने भारत को 50 रनों की अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन सैम करन ने 9 रनों के अंदर तीन विकेट लेकर भारत को जबरदस्त झटका दिया। मुरली विजय 20, शिखर धवन 26 और केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम को लंच तक और कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच तक भारत ने 21 ओवर में 76/3 का स्कोर बना लिया था और कोहली 9 एवं रहाणे 8 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरा सत्र: दूसरे सत्र में भारत को लंच के बाद दो लगातार झटके लगे। विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे 15 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक भी खाता खोले बिना स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत का स्कोर 100/5 हो गया था। यहाँ से कोहली ने हार्दिक पांड्या (22) के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े लेकिन चाय से थोड़ी देर पहले सैम करन ने हार्दिक को आउट करके भारत को छठा झटका दिया। कोहली ने हालाँकि अपना 17वां और इंग्लैंड में पहला अर्धशतक लगाया। चाय के समय भारत का स्कोर 48 ओवर में 160/6 था और दूसरे सत्र में 27 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन बने। विराट कोहली 53 और अश्विन 6 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरा सत्र चाय के बाद भारत को दो लगातार झटके लगे, हालाँकि विराट कोहली एक छोर पर टिके हुए थे। रविचंद्रन अश्विन 10 और मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर आउट हुए और भारत का स्कोर 182/8 हो गया था। यहाँ से कोहली ने इशांत शर्मा (5) के साथ नौवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी निभाई। 217 के स्कोर पर इशांत के आउट होने के बाद कोहली ने सबसे पहले अपना 22वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह इंग्लैंड में उनका पहला टेस्ट शतक है। इसके बाद कोहली ने उमेश यादव के साथ दसवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी निभाई और भारत का स्कोर 274 तक पहुंचा दिया। कोहली 225 गेंदों में 22 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाकर आउट हुए और उमेश यादव एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने चार और जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स एवं आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9/1 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त फ़िलहाल 22 रनों की हो गई। कीटन जेनिंग्स 5 रन बनाकर नाबाद थे। एलिस्टेयर कुक को अश्विन ने खाता खोले बिना लगातार दूसरी पारी में बोल्ड किया और मेजबानों को बड़ा झटका दिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 287 एवं 9/1 भारत: 274 (विराट कोहली 149, सैम करन 4/74)