Manchester Weather Report: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम ने 2-1 से बढ़त बना रखी है। सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। भारतीय टीम को सीरीज को जीतने उम्मीद को कायम रखने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। वहीं, बेन स्टोक्स एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 अजेय लीड हासिल करना चाहेगी। यही वजह है कि ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। लेकिन मैच के शुरू होने से पहले मैनचेस्टर में झमाझम बारिश हो रही है। मैनचेस्टर में हो रही है बारिश मैनचेस्टर टेस्ट को शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है। 22 जुलाई को वहां अच्छी-खासी बारिश हुई है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पिच को और इर्द-गिर्द के एरिया को अच्छे से कवर किया गया है। बारिश के चलते खिलाड़ियों को मैदान पर प्रैक्टिस करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मैच के पांचों दिन बारिश डाल सकती है खलल मैनचेस्टर टेस्ट के पांचों दिन बारिश इसी तरह से फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। Accuweather के मुताबिक, 23 जुलाई यानी मैच के पहले दिन बारिश की संभावना 65% है। इस दौरान तापमान 19 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।24 जुलाई को तापमान 21 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। लेकिन बारिश के चांसेस 84 प्रतिशत हैं। यानी दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से लंबे समय तक प्रभावित हो सकता है। मैच के तीसरे दिन हल्के बादल छाए रह सकते हैं। लेकिन बारिश की उम्मीद ना के बराबर रहेगी। 25 जुलाई को मैनचेस्टर में बारिश होने के 7% चांस हैं। वहीं, चौथे दिन भी बारिश आने की संभावना काफी कम है। बादल छाए रहेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। इस दौरान तापमान 21 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के आखिरी दिन यानी 27 जुलाई बारिश की संभावना 40% है। बारिश दिन लंच के बाद का खेल प्रभावित कर सकती है।