England vs India: भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम में शामिल

इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल कर लिया गया है। 27 साल के स्टोक्स को ब्रिस्टल मामले पर चल रही सुनवाई में दोषी नहीं पाया गया था, जिसके बाद उनका टीम में चयन हुआ। इसी केस की सुनवाई के कारण स्टोक्स लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा, "बेन स्टोक्स 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। हालांकि पूरे मामले के ऊपर बोर्ड की नजर है, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।" स्टोक्स ने एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की 31 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बल्ले के साथ जरूर निराश किया, लेकिन मैच के चौथे दिन उन्होंने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के विकेट चटकाए और अपनी टीम को मैच जिताया। दूसरी पारी में स्टोक्स ने 4 विकेट लिए थे। पहले टेस्ट मैच के बाद स्टोक्स की पिछले साल क्लब के बाहर हुई लड़ाई के केस की सुनवाई थी, जिसके अंत में ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट द्वारा उन्हें दोषी नहीं पाया गया। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया। वोक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए और साथ ही में अपने करियर का पहला शतक भी लगाया। वोक्स के दमदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने भारत को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 159 रनों से हराया था। इसके अलावा युवा ऑलराउंडर सैम करन ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट ट्रेंट ब्रिज में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में किस टीम के साथ मैदान में उतरती है। स्टोक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह भी मिल जाती है, तो भी उनके ऊपर आने वाले समय में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि एक बात तो साफ है कि उनके ऊपर यह फैसला एक दम नहीं लिया गया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा।