England vs India: बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट मैच से भी हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ब्रिस्टल कोर्ट में चल रही अपने केस की सुनवाई के कारण भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी केस के कारण स्टोक्स पूरी सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं। स्टोक्स ने पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल के एक पब के बाहर लड़ाई की थी, जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई की गई। वो इस मामले में अपने आप को बेगुनाह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। स्टोक्स के साथ उस समय एलेक्स हेल्स भी थे, लेकिन उन्हें पूरे मामले में क्लीन चिट दे गई थी। नॉटिंघम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कल किया जाएगा और स्टोक्स को टाइल बुधवार तक चलने की उम्मीद है, जिसके कारण एक बार फिर उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। आपको बता दें कि स्टोक्स ने एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की 31 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि अपने केस के कारण वो दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इंग्लैंड टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में स्टोक्स की कमी बिल्कुल भी नहीं खली और उनकी जगह टीम में शामिल किए गए क्रिस वोक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वोक्स को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को एक पारी और 159 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

Edited by Staff Editor