ENG vs IND 2nd Test Birmingham Day 1 Weather Update: इंग्लैंड और भारत के बीच इंग्लिश सरजमी पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। सीरीज की शुरुआत लीड्स में हुई थी, जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Team) को हार का सामना करना पड़ा था। मैच में कई मौके आए जब लगा कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है लेकिन खराब फील्डिंग, साधारण गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन ने लुटिया डुबो दी। भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का मुश्किल टारगेट चौथी पारी में चेज के लिए दिया लेकिन इसका बचाव करने में सफलता नहीं मिली। इंग्लैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
अब भारतीय टीम की नजर वापसी पर होगी ताकि सीरीज में बराबरी की जा सके। हालांकि, एजबेस्टन में भारत के लिए जीत हासिल करना मुश्किल चुनौती होने वाली है, क्योंकि उसने अभी तक एक भी बार यहां पर जीत का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में गिल चाहेंगे कि उनकी टीम इतिहास को बदलने में कामयाब हो। इस मैच में बारिश का साया भी रहने वाला है और पहले दिन मौसम कैसा रहने वाला है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन बारिश डाल सकती है खलल
इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट में तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान है। मैच के पहले दिन और फिर चौथे व पांचवें दिन बारिश के कारण मजा किरकिरा हो सकता है। पहले दिन बारिश की संभावना 80 प्रतिशत से ज्यादा है और काफी हद तक बादल भी छाए रहेंगे। अगर ओवरकास्ट कंडीशन हुई तो फिर टॉस काफी अहम बन जाएगा, क्योंकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पेसर्स को इसका फायदा मिल सकता है। फैंस चाहेंगे कि पहले दिन पूरा खेल हो और उनका मजा किरकिरा ना हो।
आपको बता दें कि लीड्स में भी बारिश ने कुछ समय के लिए दखलंदाजी की थी लेकिन इससे मैच पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा था और कुछ समय ही खेल रुका था लेकिन फिर शुरू हो गया था।