भारत और इंग्लैंड के बीच आज से एजबेस्टन में पांचवा टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 338/7 का स्कोर बना लिया था। क्रीज़ पर रविंद्र जडेजा 83 और मोहम्मद शमी बिना खाता खोले मौजूद हैं।
पहला सत्र
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए शुरूआती ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी की और कुछ अच्छे शॉट लगाए। इस साझेदारी को 27 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने तोड़ा। उन्होंने शुभमन गिल को 17 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने 71 गेंदों में 19 रन जोड़े। इस बीच पुजारा 13 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। लंच तक भारत ने 20.1 ओवर में 53/2 का स्कोर बना लिया था। क्रीज़ पर विराट कोहली 1 और हनुमा विहारी 14 रन बनाकर नाबाद थे ।
दूसरा सत्र
बारिश की वजह से दूसरे सत्र की शुरुआत देर से हुई और भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। हनुमा विहारी 20 रन बनाकर मैथ्यू पॉट्स का शिकार बने। विराट कोहली भी 11 रन बनाकर पॉट्स का दूसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर ने तेज शुरुआत की लेकिन उन्हें जेम्स एंडरसन ने 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह सौ रनों के पहले ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई। यहाँ से ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने टिक कर बल्लेबाजी की। इस दौरान पंत ने आक्रामक रूख अपनाया और तेजी से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 101 गेंदों में 76 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है। चाय तक भारत ने 44 ओवर में 174/5 का स्कोर बना लिया था। इस सत्र में भारत ने 23.5 ओवर में 121 रन बनाये और तीन विकेट गंवाए। ऋषभ पंत 53 और रविंद्र जडेजा 32 रन बनाकर नाबाद हैं।
तीसरा सत्र
तीसरे सत्र में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और दो सौ से भी अधिक की साझेदारी की। इस बीच ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां टेस्ट शतक जड़ा। वहीँ रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक पूरा किया। पंत 146 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर महज 1 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए थे। जडेजा 83 और शमी बिना खाता खोले क्रीज़ पर मौजूद थे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
एजबेस्टन टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इंग्लैंड
एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
भारत
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर