ENG vs IND Lords Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। एजबेस्टन के मैदान पर भारत की यह पहली जीत थी। इससे पहले भारत इस मैदान पर जीत दर्ज करने में असफल रहा था।
लॉर्ड्स टेस्ट के मौसम का हाल
लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मौसम का मिज़ाज काफी अच्छा और गर्म होने वाला है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार लंदन में अगले पांच दिन गर्म रहने की संभावना है। दूसरे टेस्ट मैच की तरह लॉर्ड्स में बारिश के विलेन बनने की कोई संभावना नहीं है। खेल के पहले दिन की बात करें तो मौसम ज़्यादातर साफ और गर्म रहने वाला है। इस दिन का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होगा। दूसरे दिन का भी मौसम काफी गर्म रहने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश की संभावना केवल एक परसेंट है। मैच के तीसरे दिन धूप के साथ-साथ लंदन में बादल छाए रहेंगे, लेकिन गर्मी काफी होगी। इस दिन न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होगा। मैच के चौथे और पांचवे दिन का मौसम भी बाकी दिनों ती तरह गर्म ही रहेगा। मैदान पर थोड़े बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं है। मिला-जुलाकर लॉर्ड्स का मौसम तीसरे टेस्ट मैच के लिए काफी अच्छा होने वाला है।
कैसी हो सकती है पिच?
लॉर्ड्स के पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पिच में बहुत अनियमित उछाल देखा गया था जिससे बैटर्स के साथ-साथ फील्डर्स को भी समस्या हुई थी। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी बार मैच लॉर्ड्स में साल 2021 में हुआ था। इस दौरान भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया था।भारत ने 151 रन के बड़े अंतर से इस मैच में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था।