युवा धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत ने डेब्यू टेस्ट मैच में अपने छक्के को लेकर बड़ा बयान दिया है। पंत ने इंग्लैंड और इंडिया के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और छक्के के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का खाता खोला था। अब इस बारे में उन्होंने अहम खुलासा किया है। ऋषभ पंत ने अपने छक्के को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि डेब्यू मैच में मैं थोड़ा नर्वस था। हालांकि हर कोई अपने पहले मैच में नर्वस होता है। मैं बैटिंग के दौरान जब गेंद देखता हूं तो ज्यादा नहीं सोचता। उस दिन दूसरी ही गेंद मेरे पाले में आई और मैं उस पर अपना स्वाभाविक शॉट लगाने में कामयाब हो गया। हालांकि मैं पूरी पारी के दौरान अपना स्वाभाविक खेल ही खेला लेकिन इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। पंत ने कहा कि पहले मैच के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला और टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। ऋषभ पंत ने ये भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना था, जो अब पूरा हो गया। इंग्लैंड में हमेशा ही विकेट के पीछे गेंद मूव करती है। पिछले दो महीने में इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेल रहा था, जिससे मुझे काफी मदद मिली। मैं नेट्स में काफी अभ्यास कर रहा हूं। गौरतलब है ऋषभ पंत ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 24 रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने अपना टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला रन छक्के के जरिए बनाया। पंत ने विकेट के पीछे 7 कैच भी पकड़े, पंत ने अपने डेब्यू टेस्ट में कई रिकॉर्ड भी बनाए। भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराते हुए सीरीज में वापसी की है और अब टीम की नजर 30 अगस्त से साउथैम्पटन में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी। ऋषभ पंत भी चौथे टेस्ट में लंबी पारी खेलते हुए अपने आप को साबित करने की कोशिश करेंगे।