ब्रिस्टल में इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया और मेजबान टीम ने 1-0 से 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और अपने बल्लेबाजों की आक्रामक पारियों की मदद से 31 ओवर में 280/4 का स्कोर बना लिया था लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर आगे खेल संभव नहीं हो पाया।
टॉस जीतकर आयरलैंड का पहले गेंदबाजी का फैसला पूरी तरह से गलत रहा और इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। फिल साल्ट और विल जैक्स की जोड़ी ने 3.3 ओवर में ही बोर्ड पर 50 रन लगा दिए। साल्ट ने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सातवें ओवर में आउट होने से पहले जैक्स के साथ 87 रन जोड़े और 28 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खली। उनकी पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। इंग्लैंड ने सिर्फ 8 ओवर में 100 रन पूरे किये और वनडे में अपना सबसे तेज सैकड़ा जड़ा। जैक्स 21 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाकर नौवें ओवर में 104 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
यहाँ से कप्तान जैक क्रॉली और बेन डकेट ने तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। क्रॉली ने 42 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। डकेट ने एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाना जारी रखा और 72 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। वह 78 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद रहे। सैम हैन ने भी 17 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के बीच 75 रनों की अविजित साझेदारी हुई। इसके बाद बारिश आ गई और मुकाबला रद्द हो गया। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था और उसमें टॉस भी संभव नहीं हुआ था। वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 48 रनों से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। इसी वजह से तीसरा मुकाबला रद्द होने के बावजूद सीरीज इंग्लैंड के नाम रही।