ENG vs IRE, एकमात्र टेस्ट: लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर, दूसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड - 303/9 

आयरलैंड के पास टेस्ट इतिहास रचने का मौका
आयरलैंड के पास इतिहास रचने का मौका

लॉर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303/9 का स्कोर बना लिया था और फ़िलहाल उनकी बढ़त 181 रनों की है। आयरलैंड के पास टेस्ट के तीसरे दिन इतिहास रचने का मौका होगा और उसके लिए उन्हें कल इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑल आउट करना होगा।

पहले दिन सिर्फ 85 रनों पर सिमटने और पहली पारी में 122 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरे दिन दूसरी पारी में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोरी बर्न्स सिर्फ 6 रन बनाकर 26 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद जैक लीच ने जेसन रॉय के साथ दूसरे विकेट के लिए 145 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और टीम को लंच के बाद 150 के पार पहुंचाया, लेकिन चाय से पहले आयरलैंड ने बेहतरीन वापसी की।

चाय से पहले 171 के स्कोर पर स्टुअर्ट थॉम्पसन ने जेसन रॉय (72) को आउट करके साझेदारी तोड़ी और इसके तुरंत बाद 182 के स्कोर पर टिम मुर्टाघ ने जैक लीच को चलता किया। लीच अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 92 के निजी स्कोर पर आउट हुए। जो डेनली भी सिर्फ 10 रन बनाकर 194 के स्कोर पर आउट हुए और उसी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो मैच में दूसरी बार खाता खोले बिना आउट हो गए। चाय के समय इंग्लैंड के स्कोर 209/5 था।

चाय के बाद 219 के स्कोर पर मोईन अली (9), 239 के स्कोर पर कप्तान जो रुट (31) और 248 के स्कोर पर क्रिस वोक्स (13) भी आउट हो गए। हालाँकि सैम करन ने 29 गेंदों में 37 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम की बढ़त को 150 के पार पहुंचाया। 293 के स्कोर पर उन्हें थॉम्पसन ने चलता किया और इंग्लैंड को नौवां झटका लगा। 77.4 ओवर में जब स्कोर 303/9 था, तभी ख़राब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा और फिर शुरू नहीं हो पाया। स्टंप्स के समय स्टुअर्ट ब्रॉड 21 और ओली स्टोन खाता खोले बिना नाबाद थे।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड: 85 एवं 303/9 (जैक लीच 92, जेसन रॉय 72, मार्क अडेयर 3/66)

आयरलैंड: 207

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़