आयरलैंड ने साउथैम्प्टन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 49.5 ओवर में 328 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन आयरलैंड ने इस लक्ष्य को महज 3 विकेट खोकर ही 49.5 ओवर में हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच पॉल स्टर्लिंग ने 142 और कप्तान एंडी बालबर्नी ने 113 रनों की धुआंधार पारी खेली। आयरलैंड की इस जीत ने 2011 वर्ल्ड कप की याद दिला दी जब उन्होंने 329 रनों के लक्ष्य का ही पीछा किया था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
आईसीसी ने पॉल स्टर्लिंग के धुआंधार शतक को लेकर ट्वीट किया:
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी आयरलैंड की इस जबरदस्त जीत पर ट्वीट किया:
क्रिकेट आयरलैंड ने ट्वीट कर कहा कि हमने एक बार फिर वही कारनामा कर दिखाया, केविन ओ ब्रायन ने मैच को खत्म किया:
ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं:
क्रिकेट आयरलैंड ने एक और ट्वीट कर 2011 वर्ल्ड कप के मुकाबले को याद किया, जब उन्होंने इसी तरह 329 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था:
आयरलैंड की तरफ से पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की
आयरलैंड की तरफ से पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बालबर्नी ने दूसरे विकेट के लिए 214 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद केविन ओ ब्रायन और हैरी टेक्टर ने ऐतिहासिक जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: अबु धाबी में खेले गए सभी आईपीएल मैचों का रिकॉर्ड