इंगलैंड vs न्यूजीलैंड टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Nov 3, 2022 00:52 IST


आइसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने 6 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। इन 6 मैचों में से इंग्लैंड ने 3 जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड 3 मौकों पर विजयी हुई है। इंग्लैंड द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 179 रन है जबकि न्यूजीलैंड द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 167 है जब ये दोनों विश्व कप में एक दूसरे से भिड़े हैं। न्यूजीलैंड द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल 52 है जबकि 149 इंग्लैंड द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल है। पिछले बार 2021 में जब दोनों टीम आमने-सामने आई थी तो न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेटों से हराया था।


इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड टी20 विश्व कप रिकार्ड्स:


विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
न्यूजीलैंड5 रनों इंगलैंडटी20 विश्व कप 2007डर्बन, दक्षिण अफ्रिका
इंगलैंड3 विकेटन्यूजीलैंडटी20 विश्व कप 2010ब्रिजटाउन, वेस्ट इंडीज
इंगलैंड6 विकेटन्यूजीलैंडटी20 विश्व कप 2012कोलोंबो, श्री लंका
न्यूजीलैंड9 रनोंइंगलैंडटी20 विश्व कप 2014ढाका, बांग्लादेश
इंगलैंड7 विकेटन्यूजीलैंडटी20 विश्व कप 2016कोलकता, भारत
न्यूजीलैंड5 विकेटइंगलैंडटी20 विश्व कप 2021अबू धाबी, दुबई


टी20 विश्व कप 2007


डर्बन के मैदान में इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही। उन्होंने मात्र 6 ओवरों में ही इंगलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया। मकमिलन और स्कॉट स्टायरिस ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की और टीम को एक मजबूत लक्ष्य की ओर ले गए। मकमिलन ने 57 और स्कॉट स्टायरिस ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली जिसके बदौलत न्यूजीलैंड 164 के टोटल तक पहुँच पाई।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले 6 ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 60 रन बोर्ड पर जड़ दिया था। सोलंकी 24 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में गिरे। पीटरसन कुछ देर तक विकेट पर टिके पर वो भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद मनो पूरी इंग्लैंड टीम बिखर गयी। मैडी ने अर्धशतक जरुर जड़ा पर वो भी रन आउट हो गए जिसके बाद कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 20 के ऊपर स्कोर नहीं कर सका लिहाजा इंग्लैंड मैच 5 रनों से हार गया।


टी20 विश्व कप 2010


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपना पहला विकेट 30 रन पर खो दिया जब रायडर मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मैकुलम एक ओर से डेट रहे पर वो भी जल्द ही 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टेलर(44) और स्टायरिस(31) ने चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की जिसके बदौलत न्यूजीलैंड 6 विकेट के नुक्सान पर 20 ओवरों में 149 के स्कोर तक पहुँच पाई।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले 6 ओवरों में बल्लेबाजों ने 60 रन बोर्ड पर जड़ दिया। लम्ब कुछ देर तक विकेट पर टिके पर वो भी 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मॉर्गन और राइट ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की जो बाद में निर्णायक साबित हुई जिसके बदौलत इंग्लैंड मैच 3 विकेट से जीता। ब्रेसनन के महत्वपूर्ण 11 गेंदों में 23 रन ने इंगलैंड को एक ओवर शेष रहते हुए मैच जीता दिया।


टी20 विश्व कप 2012


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपना पहला विकेट मात्र 7 रन पर खो दिया जब गुप्टिल मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद मात्र 42 रनों पर न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट खो दिए । टेलर(22) और फ्रेंक्लिन(50) ने पांचवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की जिसके बदौलत न्यूजीलैंड 6 विकेट के नुक्सान पर 20 ओवरों में 148 के स्कोर तक पहुँच पाई।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत उतनी अच्छी रही और पहले 6 ओवरों में मात्र 38 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। मॉर्गन और राइट ने तीसरे विकेट के लिए ८९ रनों की साझेदारी की जो बाद में निर्णायक साबित हुई जिसके बदौलत इंग्लैंड मैच 6 विकेट से जीता। राइट के महत्वपूर्ण 43 गेंदों में 76 रन ने उनको प्लेयर ऑफ़ थे मैच का खिताब दिलाया।


टी20 विश्व कप 2014


बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 172 रन जड़ दिए। लम्ब के 33, मोईन अली के 36 और बटलर के 32 रनों के बदौलत इंग्लैंड एक मजबूत स्कोर के साथ उसे बचाने के लिए तैयार था।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को उनका पहला झटका चौथे ओवर में लगा जब गुप्टिल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पर उसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की पर बारिश के कारण यह मैच न्यूजीलैंड डकवर्थ लुईस के नियमो के तहत 9 रनों से जीत लिया।


टी20 विश्व कप 2016


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपना पहला विकेट मात्र 17 रन पर खो दिया जब गुप्टिल मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद मुनरो और विलियम्सन ने 84 रनों की साझेदारी की। विलियम्सन(32) और फमुनरो(46) के बदौलत न्यूजीलैंड 153 के लक्ष्य तक पहुंचा। अंत में एंडरसन के 23 गेंदों में 28 रन बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए और न्यूजीलैंड 150 के ऊपर स्कोर करने में सक्षम रहा।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बहुत जबरदस्त रही और पहले 8 ओवेरों में बिना विकेट गंवाए बोर्ड पर 82 रन ठोक डाले। रॉय और हैल्स ने शानदार शुरुआत देते हुए इंग्लैंड को उनका दुसरा सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। बटलर के महत्वपूर्ण 17 गेंदों में 32 रन ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मैच जीता दिया।


जेसन रॉय के 44 गेंदों में 78 रनों के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिलाया।


टी20 विश्व कप 2021


सेमी-फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही और 9 ओवरों में 2 विकेट के नुक्सान पर 60 रन बोर्ड पर जड़ दिए। बटलर ने ओपनिंग करते हुए 29 रनों की पारी खेली जिसके बाद मलान और मोईन अली ने तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को एक मजबूत पोजीशन पर ला खा किया। मोईन अली ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली तो वहीँ मलान ने 41 रन बनाए जिसके बदौलत इंग्लैंड 20 ओवेरों में 166 रन का लक्ष्य बोर्ड पर लगा दिया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को उनका पहला झटका पहले ओवर के तीसरे गेंद पर लगा जब गुप्टिल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उसके बाद विलियम्सन भी जादा कुछ नहीं कर सके और 5 रन बनाकर वो भी लौट गए। पर उसके बाद मिचेल और कान्वे ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में ला खडा किया। नीषम के अंत के ओवेरों में 11 गेंदों में 27 रन ने मैच का रुख बदल दिया और न्यूजीलैंड मैच एक ओवर पहले 5 विकेटों से जीत लिया। मिचेल को उनके नाबाद 47 गेंदों में 72 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ थे मैच दिया गया।

App download animated image Get the free App now