इंगलैंड vs पाकिस्तान टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Nov 7, 2022 14:53 IST

आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में इंग्लैंड और पाकिस्तान 2 मैचों में आमने-सामने आए हैं। इन 2 मैचों में से इंग्लैंड ने 2 जीते हैं जबकि पाकिस्तान एक बार भी विजयी नहीं हुआ है। इंग्लैंड द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 185 रन है जबकि पाकिस्तान द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 147 है जब ये दोनों टीमें विश्व कप में आपस में भिड़ी हैं। 137 पाकिस्तान द्वारा पोस्ट किया गया न्यूनतम टोटल है और 151 इंग्लैंड द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल है। आखरी बार जब दोनों टीमें सामने सामने भीडी थी तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 06 विकेटों से हराया था।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड टी20 विश्व कप रिकार्ड्स

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
इंग्लैंड48 रनों सेपाक्सितानटी20 विश्व कप 2009द ओवल, इंग्लैंड
इंग्लैंड06 विकेट सेपाकिस्तानटी20 विश्व कप 2010ब्रिजटाउन, वेस्ट इंडीज

टी20 विश्व कप 2009:

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने इंगलैंड टीम को बल्लेबाजी करने के लिए उतारा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लटें की शुरुआत अच्छी रही, पहला विकेट 9 रन पर गिरने के बाद राइट और पीटरसन ने दुसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी करते हुए एक मजबूत रख दी थी। राइट 16 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट होते हैं पर पीटरसन अभी भी क्रीज पर जमे हुए थे और अर्धशतक पारी खेलते हुए पीटरसन एक बार फिर इंगलैंड की पारी को एक मजबूत लक्ष्य की और ले गए। शाह के 33 रन और पीटरसन के 58 रनों की मदद से इंग्लैंड 185 के मजबूत लक्ष्य के साथ अपने पारी को खतम किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही रही और पहले 3 विकेट मात्र 41 रन पर गिर गए। यूनिस खान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 25 रनों के ऊपर स्कोर नहीं कर सका। नियमित अंतरान पर विकेट गिरते गए और पाकिस्तान मैच 48 रनों से हार गया। यूनिस के 36 गेंदों में 41 रन कुछ हद तक पाकिस्तान को मैच में वापस जरुर ले आया था पर उनके आउट होने के बाद सारी तेम बिखर गयी।

इंग्लैंड के लिए ब्रॉड ने 3 विकेट और राइट, स्वान और एंडरसन ने 1-1 विकेट लिए।

टी20 विश्व कप 2010:

इस बार टॉस जीतकर इंगलैंड ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, और इस बार पाकिस्तान की शुरुआत कुछ हद तक ठीक रही और पहले विकेट के लिए दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने 31 रन जोड़े।

सलमान बट को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 30 से ऊपर स्कोर नहीं बनाए।उम्र अकमल के 30 और बट के 34 रनों के बदौलत पाकिस्तान जैसे-तैसे अपने 20 ओवर के कोटे में 147 रन बना सका। इंग्लॅण्ड के लिए ब्रॉड, साइडबॉटम और यार्डी ने 2-2 विकेट लिए।

148 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत एक बार फिर अच्छी रही और पवारप्ले ओवरों में दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने 44 रन जोड़ लिए।लुम्ब के आउट होने के बाद एक बार फिर पीटरसन ने इंग्लैंड टीम की कमान संभाली और 73 रनों की शानदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत दिलाई। सैद अजमल के अलावा कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज धार में नजर नहीं आई, अजमल ने 2 विकेट जरुर लिए पर टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications