इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच टांटन में खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा। मैच के चौथे एवं आखिरी दिन बारिश के कारण सिर्फ 43.1 ओवरों का ही खेल हो सका और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 181/5 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की नताली शीवर को 169 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे दिन के स्कोर 55/3 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 64 के स्कोर पर चौथा झटका लगा और कप्तान सुने लूस 10 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से तुमि सेखुखूने (33*) ने लिज़ेल ली (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 और मरीज़ाने कैप (43*) के साथ छठे विकेट के लिए अविजित 63 रनों की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड की टीम को निराश कर दिया। रही सही कसर बारिश और खराब रोशनी ने पूरी कर दी।
मरिज़ाने कैप ने मैच की दोनों पारियां मिलाकर सबसे ज्यादा 193 रन बनाये, वहीं इंग्लैंड की केट क्रॉस ने मैच में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच 11 जुलाई से 18 जुलाई तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद 21 जुलाई से 25 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।