लीस्टर में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड वुमेंस टीम (England Womens Team) ने श्रीलंका वुमेंस टीम को 161 रन से बुरी तरह हरा दिया। बारिश की वजह से मैच 31-31 ओवरों का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड वुमेंस टीम ने निर्धारित 31 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका वुमेंस टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 112 रन पर सिमट गई।
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड वुमेंस टीम ने 18 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि उसके बाद माइया बुशीर और कप्तान नताली सीवर ने तीसरे विकेट के लिए 193 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। माइया बुशीर ने 65 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं कप्तान नताली सीवर ने सिर्फ 74 गेंद पर 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
शार्लोट डीन ने 5 विकेट लेकर श्रीलंका को सस्ते में समेटा
टार्गेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम कभी मुकाबले में दिखी ही नहीं। टीम लगातार अपने विकेट्स गंवाती रही और इसी वजह से वो कभी भी स्कोर चेज करने की स्थिति में नहीं दिखे। 50 रन से पहले ही टीम ने चार विकेट गंवा दिए और यहीं से हार तय हो गई। कप्तान चमारी अटापट्टू से श्रीलंकाई टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं। कप्तान अटापट्टू 12 रन बनाकर आउट हो गईं। हसिनी परेरा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 गेंद पर 32 रन बनाए। शार्लोट डीन ने सिर्फ 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।