ICC T20 World Cup के टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के सामने संघर्ष करती दिखाई दिखी है। अब तक इनके बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं जिनमें से चार मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। वहीं श्रीलंका को केवल एक मैच में ही सफलता मिली है। श्रीलंका की ओर से उच्चतम स्कोर 189 रन का रहा है वही इंग्लैंड ने 190 रन बनाए। श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर 128 का है वही इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 132 रन का है।
आइए इन दोनों टीमों के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखते हैं:
इंगलैंड vs श्री लंका टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड
विजेता | मार्जिन | विपक्षी | मैच तिथि | स्टेडियम |
---|---|---|---|---|
इंग्लेंड | 7 विकेट | श्रीलंका | टी20 विश्व कप 2010 | बियूजौर स्टेडियम |
श्रीलंका | 19 रन | इंग्लैड | टी20 विश्व कप 2012 | पालेकेले स्टेडियम |
इंग्लैंड | 6 विकेट | श्रीलंका | टी20 विश्व कप 2014 | चटगांव स्टेडियम |
इंग्लैंड | 10 रन | श्रीलंका | टी ट्वेंटी विश्वकप 2016 | फिरोज़ शाह कोटला |
इंग्लैंड | 26 रन | श्रीलंका | Ti ट्वेंटी विश्वकप 2021 | शारजहां क्रिकेट स्टेडियम |
श्रीलंका vs इंग्लैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2010
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 128 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए मैथ्यूज ने शानदार पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 58 रन बनाए। वही कपुगेदरा ने 16 और संगकारा ने भी 16 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड को इस मैच में दो विकेट मिले।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। केविन पीटरसन ने इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 42 रन बनाए। इस मैच के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका vs इंग्लैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2012
2012 जिसमें श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ आज तक की इकलौती जीत मिली थी। तब से लेकर आज तक श्रीलंका कभी भी इंग्लैंड से मैच जीत नहीं सका है।
इस मैच में श्रीलंका पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। इस मैच में श्रीलंका की पारी की शुरुआत करने आए जयवर्धने ने सर्वाधिक 42 रन बनाए थे। वही मैथ्यूज 28 और थिसारा परेरा ने 26 रन की पारी खेली। स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी और इस तरीके से श्रीलंका 19 रनों से इस मैच को जीत लिया था। इंग्लैंड की ओर से एस आर पटेल ने 67 रन की पारी खेली। लसिथ मलिंगा श्रीलंका के सबसे सफल बॉलर रहे। चार ओर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. लसिथ मलिंगा को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका vs इंग्लैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2014
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से जयवर्धने ने सर्वाधिक 51 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। तिलकरत्ने दिलशान ने भी 47 गेंदों में शानदार 55 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने काफी किफायती गेंदबाजी की. 4 ओवर में मात्र 28 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 64 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और छह छक्के जड़कर 116 रन बनाए।
वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, मोरगन ने भी 38 गेंद में 57 रन की पारी खेली। इस मैच के लिए एलेक्स हेल्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका vs इंग्लैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2016
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के 66 और जेसन रॉय के 42 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही मात्र 15 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने अपने 4 विकेट खो दिए।
तभी बैटिंग करने आए मैथ्यूज ने पारी को संभाला और 54 गेंदों में 73 रन की पारी खेली लेकिन श्रीलंका को जीत नहीं दिला सके। निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर श्रीलंका 161 रन ही बना सका और इस तरीके से इंग्लैंड ने 10 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद शानदार पारी खेलने वाले जोश बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड vs श्रीलंका आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021
इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शानदार 101 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से मोरगन ने भी 40 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टीम 19 ओवर में ऑल आउट हो गई और श्रीलंका ने पूरे विकेट खोकर मात्र 137 रन ही बना पाए। श्रीलंका का इस मैच में टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से फ्लॉप रहा। सातवें नंबर पर बैटिंग करने आये हंसरंगा ने सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली। इस मैच के लिए शानदार पारी खेलने वाले जॉस बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।