इंगलैंड vs श्री लंका टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Oct 31, 2022 13:10 IST

ICC T20 World Cup के टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के सामने संघर्ष करती दिखाई दिखी है अब तक इनके बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं जिनमें से चार मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है वहीं श्रीलंका को केवल एक मैच में ही सफलता मिली है श्रीलंका की ओर से उच्चतम स्कोर 189 रन का रहा है वही इंग्लैंड ने 190 रन बनाए श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर 128 का है वही इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 132 रन का है

आइए इन दोनों टीमों के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखते हैं:

इंगलैंड vs श्री लंका टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
इंग्लेंड 7 विकेटश्रीलंका टी20 विश्व कप 2010बियूजौर स्टेडियम
श्रीलंका19 रनइंग्लैड टी20 विश्व कप 2012पालेकेले स्टेडियम
इंग्लैंड 6 विकेट श्रीलंका टी20 विश्व कप 2014चटगांव स्टेडियम
इंग्लैंड 10 रन श्रीलंका टी ट्वेंटी विश्वकप 2016फिरोज़ शाह कोटला
इंग्लैंड 26 रन श्रीलंका Ti ट्वेंटी विश्वकप 2021शारजहां क्रिकेट स्टेडियम

श्रीलंका vs इंग्लैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2010

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 128 रन बनाए श्रीलंका की ओर से पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए मैथ्यूज ने शानदार पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 58 रन बनाएवही कपुगेदरा ने 16 और संगकारा ने भी 16 रनों की पारी खेली दूसरी तरफ इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड को इस मैच में दो विकेट मिले

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया केविन पीटरसन ने इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 42 रन बनाएइस मैच के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

श्रीलंका vs इंग्लैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2012

2012 जिसमें श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ आज तक की इकलौती जीत मिली थी तब से लेकर आज तक श्रीलंका कभी भी इंग्लैंड से मैच जीत नहीं सका है

इस मैच में श्रीलंका पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे इस मैच में श्रीलंका की पारी की शुरुआत करने आए जयवर्धने ने सर्वाधिक 42 रन बनाए थे वही मैथ्यूज 28 और थिसारा परेरा ने 26 रन की पारी खेलीस्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर तीन विकेट लिए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी और इस तरीके से श्रीलंका 19 रनों से इस मैच को जीत लिया था इंग्लैंड की ओर से एस आर पटेल ने 67 रन की पारी खेलीलसिथ मलिंगा श्रीलंका के सबसे सफल बॉलर रहे चार ओर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. लसिथ मलिंगा को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

श्रीलंका vs इंग्लैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2014

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए श्रीलंका की ओर से जयवर्धने ने सर्वाधिक 51 गेंदों में 89 रन की पारी खेली तिलकरत्ने दिलशान ने भी 47 गेंदों में शानदार 55 रन बनाएइंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने काफी किफायती गेंदबाजी की. 4 ओवर में मात्र 28 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाकर इस मैच को जीत लियाइंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 64 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और छह छक्के जड़कर 116 रन बनाए

वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, मोरगन ने भी 38 गेंद में 57 रन की पारी खेलीइस मैच के लिए एलेक्स हेल्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

श्रीलंका vs इंग्लैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2016

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के 66 और जेसन रॉय के 42 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाएलक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही मात्र 15 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने अपने 4 विकेट खो दिए

तभी बैटिंग करने आए मैथ्यूज ने पारी को संभाला और 54 गेंदों में 73 रन की पारी खेली लेकिन श्रीलंका को जीत नहीं दिला सके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर श्रीलंका 161 रन ही बना सका और इस तरीके से इंग्लैंड ने 10 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया

मैच के बाद शानदार पारी खेलने वाले जोश बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

इंग्लैंड vs श्रीलंका आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021

इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शानदार 101 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाएइंग्लैंड की ओर से मोरगन ने भी 40 रन बनाए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टीम 19 ओवर में ऑल आउट हो गई और श्रीलंका ने पूरे विकेट खोकर मात्र 137 रन ही बना पाएश्रीलंका का इस मैच में टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से फ्लॉप रहा सातवें नंबर पर बैटिंग करने आये हंसरंगा ने सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली इस मैच के लिए शानदार पारी खेलने वाले जॉस बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications