इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जा रहा दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच रुकने के समय इंग्लैंड का स्कोर 2.2 ओवरों में 21/0 था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में फ़िलहाल इंग्लैंड 1-0 से आगे है। पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 24 सितम्बर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
सीरीज के पहले दो मैच में 1-0 से हारने के बाद और आयरलैंड के खिलाफ रद्द हुए मैच के कारण वेस्टइंडीज के लिए 2019 विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करना अब असंभव है। श्रीलंका की टीम आठवें स्थान पर होने के नाते विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी है और वेस्टइंडीज को अब अगले साल विश्व कप क्वालीफ़ायर में हिस्सा लेना होगा।
स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड: 21/0 (एलेक्स हेल्स 10*, जॉनी बैर्स्टो 9*)
Persistent rain meant that only 2.2 overs were bowled in the 2nd #ENGvWI ODI before a No Result was confirmed. pic.twitter.com/iRIC1BcwsL
— ICC (@ICC) September 21, 2017
It's approaching 4pm here in Nottingham. Still raining heavily at Trent Bridge.
England reached 21-0 off 2.2 overs when the rain started. pic.twitter.com/TPYxHKledu — CricketWestIndies (@westindies) September 21, 2017
The match has been abandoned due to rain.#ENGvWI pic.twitter.com/YlJANWSYvP — England Cricket (@englandcricket) September 21, 2017