आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 6 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। इन 6 मैचों में से इंग्लैंड ने 1 जीता है जबकि वेस्टइंडीज 5 मौकों पर विजयी हुई है। इंग्लैंड द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 191 रन है जबकि वेस्ट इंडीज द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 183 है जब ये दोनों टीमें विश्व कप में आपस में भिड़ी हैं। वेस्ट इंडीज द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल 55 है तो वहीँ इंग्लैंड द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल 56 है। पिछली बार जब दोनों टीम आमने-सामने आई थी तो इंग्लैंड अपने जीत का सुखा ख़त्म करते हुए वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से दुबई में हराई थी।
वेस्ट इंडीज बनाम इंगलैंड हेड टू हेड टी20 विश्व कप रिकार्ड्स
विजेता | मार्जिन | विपक्षी | मैच तिथि | स्टेडियम |
---|---|---|---|---|
वेस्ट इंडीज | 5 विकेट | इंगलैंड | टी20 विश्व कप 2009 | द ओवल, इंगलैंड |
वेस्ट इंडीज | 8 विकेट | इंगलैंड | टी20 विश्व कप 2010 | ब्रिजटाउन, वेस्ट इंडीज |
वेस्ट इंडीज | 15 रनों | इंगलैंड | टी20 विश्व कप 2012 | कोलोंबो, श्री लंका |
वेस्ट इंडीज | 6 विकेट | इंगलैंड | टी20 विश्व कप 2016 | मुंबई, भारत |
वेस्ट इंडीज | 4 विकेट | इंगलैंड | टी20 विश्व कप 2016 | कोलकता, भारत |
इंग्लैंड | 6 विकेट | वेस्ट इंडीज | टी20 विश्व कप 2021 | अबू धाबी, दुबई |
टी20 विश्व कप 2009
15 जून 2009 को केनिंग्टन ओवल, लंदन, में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही और बोपारा के 47 गेंदों में 55 रनों के बदौलत निर्धारित 8 ओवरों में 64 रन बना चुकी थी।चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए पीटरसन ने 31 रन बनाकर टीम को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया। निर्धारित 20 ओवरों में इंग्लैंड 161/6 विकेट का लक्ष्य बोर्ड पर लगा चुका था।
बारिश से बाधित इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम ने मैच को डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच को 5 विकेटों से जीत लिया। हालांकि वेस्ट इंडीज टीम की शुर्रुँत काफी खराब रही थी और 6 ओवेरों के अन्दर ही उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
टी20 विश्व कप 2010
3 मई 2010 को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (वेस्टइंडीज) में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इस बार फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और एक मजबूत लक्ष्य बोर्ड पर पोस्ट किया।इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रहीं और 9 ओवेरों में 88 रनों पर 3 विकेट गवाकर एक मजबूत बल्लेबाजी करते हुए मॉर्गन के 55 और राइट के 45 के बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवेरों में 191 रन बोर्ड पर जड़ दिए।
बारिश से बाधित इस मैच में भी वेस्ट इंडीज ने यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 8 विकेटों से जीत लिया। हालांकि इस बार वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी थी पर 6 ओवेरों के बाद मैच ना हों पाने के कारण वेस्ट इंडीज ने मैच जीत लिया।
टी20 विश्व कप 2012
इस बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्ट इंडीज टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए ही 103 रनों की साझेदारी करते हुए 180 का मजबूत लक्ष्य इंग्लैंड के लिए रखा।चार्ल्स के 84 और गेल के 58 रनों के बदौलत वेस्ट इंडीज ने मजबूती के साथ अपनी पारी ख़त्म की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लॅण्ड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 0 के स्कोर पर दो सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।हालांकि एक चोर से हैल्स अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की पारी जरुर खेली और मॉर्गन(71) ने भी उनका खूब साथ दिया पर बेयरस्टो के धीमी बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड यह मैच 15 रनों से हार गया।
टी20 विश्व कप 2016
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इस बार फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और एक मजबूत लक्ष्य बोर्ड पर पोस्ट किया।इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रहीं और 12 ओवरों में 92 रनों पर 2 विकेट गवाकर एक मजबूत बल्लेबाजी करते हुए रूट के 48 और बटलर के 30 के बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवेरों में 182 रन बोर्ड पर जड़ दिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 0 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज चार्ल्स पवेलियन लौट चुके थे।हालांकि एक ओर से गेल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 जड़ दिया और सैम्युल्स के 37 रनों के बदौलत टीम को दो ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दिलाई।
टी20 विश्व कप 2016
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इस बार फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 5 ओवर के अन्दर ही उनके तीन सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। रूट के 54 और बटलर के 36 रनों के बदौलत इंगलैंड ने 155 रन बोर्ड पर जड़ दिए अपने निर्धारित 20 ओवर में।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 ओवर के अन्दर उनके 3 सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सैम्युल्स ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली। अंत में बल्लेबाजी करने आए ब्रेथवेट ने आखरी ओवर में 4 छक्के लगाकर वेस्ट इंडीज को 2016 का फाइनल जीताया।स्टोक्स के 4 गेंदों में 4 छक्के लगाकर ब्रेथवेट ने इंडीज को आखरी ओवर में 4 विकेट से जीत दिलाई थी।
इस मैच की हाइलाइट्स आप यहाँ देख सकते हैं:
टी20 विश्व कप 2021
इस बार टोसस जीतकर इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया और वेस्ट इंडीज की निराशाजनक बल्लेबाजी ने उन्हें 55 रनों पर आल-आउट कर दिया।आदिल रशीद के 4 विकेत्विकेट और मिल्स के 2 और अली के 2 के बदौलत इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 55 रनों पर आल-आउट कर दिया।गेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 10 रन के ऊपर स्कोर नहीं कर सका।
लक्ष्या का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया। बटलर के नाबाद 24 रन के बदौलत इंग्लैंड ने मैच को 8.2 ओवरों में ही जीत लिया।