दुनिया की 10 सबसे मजबूत क्रिकेट टीम की नजरें टिकी हुई है 2019 के वर्ल्ड कप पर। 2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। ये पांचवां मौका होगा जब इंग्लैंड की सरजमीं पर वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। सबसे पहले 1975 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था। 1979 का वर्ल्ड कप का आयोजन भी इंग्लैंड में हुआ था । दोनों बार चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम बनी थी।
1983 का तीसरी वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड के मैदान पर खेला गया था जहां भारतीय टीम ने कपिल देव की अगुवाई में वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। 1983 के बाद 16 साल के लंबे इंतजार के बाद 1999 में एक बार फिर से वर्ल्ड कप का महाकुंभ इंग्लैंड में देखने को मिला था जिस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कब्जा किया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में मात दी थी।
1999 के बाद अब 20 साल बाद वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाएगा। अगर देखे तो इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 4 बार वर्ल्ड कप की मेजबानी की है ये पांचवां मौका है जब वर्ल्ड कप के लिए दुनिया की 10 टीमें इंग्लैंड के मैदान पर एक दूसरे को चुनौती देगी। हम आपको बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम नहीं खेल रही है। 1983 के बाद ये पहला मौका है जब जिम्बाब्वे की टीम क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का हिस्सा नहीं होगी। जिम्बाब्वे ने पहली बार 1983 के वर्ल्ड कप में शिरकत की थी।
वैसे गौर करने वाली बात ये भी है कि इंग्लैंड भले ही पांचवीं बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है लेकिन आज भी इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप के पहले खिताब का इंतजार है। इंग्लैंड को सबसे ज्यादा 3 बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम 1979 के फाइनल में वेस्टइंडीज से हारी, 1987 के फाइनल में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा और फिर 1992 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। 1992 के बाद इंग्लैंड की टीम किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। अब देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड अपना पुराना इतिहास बदल पाता है या नहीं। वैसे पिछले दो वर्ल्ड कप पर होस्ट करने वाली टीम ने कब्जा किया है। 2011 में भारत ने अपनी मेजबानी में खिताब जीता वही 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं