SA-W vs ENG-W 3rd ODI: पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को DLS की मदद से 24 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 233/8 का स्कोर बनाया। इसके बाद बारिश ने दस्तक दे दी और फिर इंग्लैंड को 23 ओवर में 152 का संशोधित लक्ष्य मिला। जवाब में इंग्लिश टीम ने 19 ओवर में ही 153/4 का स्कोर बनाकर आसानी के साथ मुकाबले को अपने नाम कर लिया। ओपनर टैमी ब्यूमोंट को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं चार्ली डीन (47 रन और 7 विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
कप्तान के अलावा अन्य किसी ने नहीं खेली बड़ी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर्स ने 50 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत 10वें ओवर में हुआ और लारा गुडऑल 29 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका 97 के स्कोर पर एने बॉश के रूप में लगा, जिन्होंने 19 रन बनाए। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 68 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली।
नदीन डी क्लर्क के बल्ले से 14 रन आए, वहीं मरिज़ाने कैप ने 38 रन का योगदान दिया। क्लो ट्रायन ने भी 20 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीकी पारी में कई बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाईं। इसी वजह से टीम पूरे ओवर खेलकर भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से एलिस कैप्सी, चार्ली डीन और सोफी एकलेस्टन ने दो-दो विकेट लिए।
टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस ने इंग्लैंड को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और माइका बाउचियर 4 रन बनाकर आउट हो गईं। अनुभवी नैट सीवर-ब्रंट भी कुछ कमाल नहीं कर पाईं और खाता खोले बिना ही उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। कप्तान हीदर नाइट 6 और डैनी वायट-हॉज ने 22 रन बनाए। 63 के स्कोर तक 4 विकेट गिर जाने से इंग्लैंड की हालत खराब लग रही थी लेकिन एक छोर से ओपनर टैमी ब्यूमोंट ने मोर्चा संभाले हुआ था और उनका साथ एमी जोंस ने दिया। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। ब्यूमोंट ने 46 गेंदों में नाबाद रहकर 65 रन बनाए। वहीं जोंस भी 49 रन बनाकर नाबाद लौटीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मरिज़ाने कैप ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।