ENG-W vs IND-W 2nd ODI: भारत की मेंस क्रिकेट टीम को पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं अब भारतीय महिला टीम को भी इसी मैदान पर वनडे मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया और सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक पहुंचा दिया है। बारिश से प्रभावित मैच में निर्धारित 29 ओवर में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 24 ओवर में मिले 115 के लक्ष्य को 116/2 का स्कोर बनाकर आसानी से हासिल कर लिया।स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा की मदद से टीम इंडिया ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोरटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में प्रतिका रावल 3 रन बनाकर आउट हो गईं। हरलीन देओल भी 16 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई और एक के बाद एक विकेट गिर गए। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर (7), जेमिमा रोड्रिग्स (3) और ऋचा घोष (2) आउट हुईं। स्मृति मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक पूरा करने से पहले ही 51 गेंदों में 42 रन बनाकर चलती बनीं। अरुंधति रेड्डी ने 14 रन का योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने 34 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह भारतीय टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेसटन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।इंग्लैंड को टॉप ऑर्डर ने दिलाई आसान जीतलक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली। एमी जोंस और टैमी ब्यूमोंट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को स्नेह राणा ने तोड़ा और ब्यूमोंट को 34 के निजी स्कोर पर पवेलियन जाना पड़ा। कप्तान नैट सीवर-ब्रंट भी 21 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि, जोंस ने मोर्चा संभाले रखा और सोफिया डंकले (9*) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। जोंस के बल्ले से 57 गेंदों में 46 रन आए, जिसमें पांच चौके भी शामिल रहे।आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, सीरीज भी उसी के नाम हो जाएगी।