England vs India 3rd Test Report: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से धूल चटा दी। इस तरह भारतीय टीम को लॉर्ड्स में चौथी टेस्ट जीत दर्ज करने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। वहीं इस जीत के साथ इंग्लैंड ने इस 5 मैचों की सीरीज में 2-1 बढ़त हासिल कर ली है। मैच के पांचवें दिन के खेल की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड की टीम जीत के करीब नजर आ रही थी। मेजबानों ने प्रदर्शन भी कुछ उसी तरह का किया। भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी और उसके हाथों में 6 विकेट थे। इंग्लैंड ने 4 विकेट तो कुछ ही समय में हासिल कर लिए थे, लेकिन आखिरी दो विकेट लेने में उनके पसीने छूट गए। रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त फाइट दिखाई।
लॉर्ड्स में भारत का लगातार दूसरी टेस्ट जीत हासिल करने का सपना टूटा
एजबेस्टन टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद इंडियन फैंस को पूरी उम्मीद थी कि लॉर्ड्स में भारतीय टीम जीत का परचम लहराने में जरूर कामयाब होगी। इसकी एक बड़ी वजह ये भी थी कि टीम के ज्यादातर प्लयेर्स अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन इंग्लिश टीम ने एक हार के बाद बाउंस बैक किया और भारतीय क्रिकेट टीम को जोरदार पटखनी दी। इस तरह गिल भी उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने इस बार पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन ये टीम के लिए पूरी तरह से सही साबित नहीं हुआ था। नितीश रेड्डी ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि, टीम इंडिया इंग्लैंड पर दबाव बनाने में नाकाम रही। जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। उनके अलावा जेमी स्मिथ (51) और ब्राइडन कार्स (56) ने उपयोगी अर्धशतक जड़े। इन पारियों की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला।
जवाबी पारी में भारतीय टीम की भी पहली पारी में 387 रन पर सिमटी। भारत की तरफ से एकमात्र शतकीय पारी केएल राहुल (104) के बल्ले से निकली। वहीं ऋषभ पंत (74) और रवींद्र जडेजा (72) ने अर्धशतक ठोके। टीम इंडिया की इस पारी में इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स (3) ने सबसे अधिक विकेट लिए थे।
मैच की तीसरी पारी तक लॉर्ड्स के पिच पर बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। इंग्लैंड की पूरी टीम 192 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लिश टीम की इस पारी में वाशिंगटन सुंदर के खाते में 4 विकेट आए। जवाब में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि, इस दौरान रवींद्र जडेजा अपनी जुझारू पारी से फैंस का दिल जीतने में जरूर कामयाब रहे, जिन्होंने दूसरी इनिंग में नाबाद 61 रन बनाए।