England Women vs New Zealand Women 5th T20I: न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे का समापन हो चुका हैं, जहां दोनों टीम के पहले 3 वनडे और फिर 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली गई। दौरे का अंतिम मुकाबला पांचवें टी20 के रूप में लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से मात देकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 155/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम पूरे ओवर खेलकर 135/8 का ही स्कोर बना पाई। इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट (46* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच और साराह ग्लेन (8 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
हीदर नाइट की पारी से इंग्लैंड ने बनाया मजबूत स्कोर
इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। शुरूआती चार बल्लेबाजों में एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, जबकि नताली शीवर के बल्ले से 16 रन आए। एमी जोंस (11) और फ्रेया केम्प (2) कुछ खास नहीं कर पाईं और पवेलियन लौट गईं। यहां से हीदर नाइट को चार्ली डीन का साथ मिला। इन दोनों ने स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। चार्ली ने 19 गेंद में 24 रन का योगदान दिया। वहीं, नाइट 31 गेंद में 46 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह इंग्लैंड ने 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड की तरफ से फ्रान जोनास ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
अमेलिया केर की पारी के बावजूद न्यूजीलैंड की पार
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पावरप्ले में 31 के स्कोर तक ही अपने दो विकेट गंवा दिए। कप्तान सोफी डिवाइन भी 12 रन बनाकर चलती बनीं। अमेलिया केर और ब्रूक हैलिडे ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अमेलिया ने 43 और हैलिडे ने 25 रन की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही पारी बिखर गई और निचले क्रम से कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई। इस तरह न्यूजीलैंड को शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन बेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में भी किया था सफाया
टी20 सीरीज को 5-0 से जीतने वाली इंग्लैंड टीम ने इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था न्यूजीलैंड को एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई थी। इंग्लिश टीम ने 3-0 से वनडे सीरीज अपने नाम की थी।