हरमनप्रीत कौर की साथी ने महिला पार्टनर से की थी शादी; अब बनने वाली हैं मां; शेयर की गुड न्यूज

Photo Credit: Natalie Sciver-Brunt Instagram
Photo Credit: Natalie Sciver-Brunt Instagram

Nat Sciver-Brunt and Katherine Sciver-Brunt accepting their first baby: इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रही है। इस बीच इंग्लैंड टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर नेट साइवर ने घोषणा की है कि उनकी पत्नी कैथरीन ब्रंट मां बनने वाली हैं। साइवर ने फैंस के साथ ये जानकारी सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए साझा की।

नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट के घर आने वाला है नन्हा मेहमान

बता दें कि नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने मई 2022 में शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब पांच साल तक डेट किया था। इनकी सगाई 2019 में हो गई थी और दोनों 2020 में शादी के बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन कोविड-19 की वजह से साइवर और कैथरीन को अपनी शादी आगे बढ़ाने पड़ी थी।

शुक्रवार, 20 सितम्बर को नेट साइवर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया। तस्वीर में दो डॉग्स नजर आ रहे हैं और उनके सामने तीन फोटो पड़े दिख रहे हैं। साइवर ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे पास आपके साथ साझा करने के लिए कुछ रोमांचक न्यूज है, कैथरीन हमारे पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं।'

साइवर के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें आने वाले बच्चे के लिए बधाई एवं शुभकामाएं मिल रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'बधाई हो लेडीज।'

39 वर्षीय कैथरीन ब्रंट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 335 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भी कैथरीन पहले नंबर पर हैं।

दोनों महिला क्रिकेटर्स ने इस वर्ष की शुरुआत में अपना परिवार शुरू करने का प्लान बनाया था। 32 वर्षीय नेट साइवर-ब्रंट एग-फ्रीजिंग उपचार से गुजर रही हैं। मां बनने को लेकर साइवर ने मई में कहा था कि जब मैं क्रिकेट खेलना समाप्त करूंगी तो मैं एक बच्चे को जन्म देना चाहूंगी और मुझे लगता है कि कैथरीन भी एक बच्चे को जन्म देना चाहेगी। नेट अब अक्टूबर में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications