England Women' Squad For ODI Series Against India: इंग्लैंड की मेंस टीम के साथ-साथ महिला टीम भी एक्शन में है और दोनों ही भारत के खिलाफ सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। जहां मेंस टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं महिला टीम व्हाइट बॉल सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। टी20 सीरीज में इंग्लैंड 1-2 से पीछे चल रही है और उसके दो मैच शेष हैं। इसके बाद, 16 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए मंगलवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय स्क्वाड की कमान नैट सीवर-ब्रंट ही संभालेंगी, जो टी20 सीरीज के बीच से ही चोट के कारण बाहर हो गई थीं।
इंग्लिश कप्तान ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में हिस्सा लिया था और तीसरे मैच से इंजरी के कारण बाहर हो गई थीं, बाद में उनके चौथे और पांचवें मैच से भी बाहर होने की जानकारी मिली। ब्रंट वर्कलोड मैनेज करने के कारण बतौर बल्लेबाज ही खेल रही थीं और उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। बल्लेबाजी में उन्होंने नॉटिंघम में 66 रनों की पारी खेली लेकिन इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से 13 रन आए थे। ब्रंट को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि वह सभी वनडे मैचों में हिस्सा लेंगी।
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
लंकाशायर की स्पिनर सोफी एक्लेस्टन को भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। एक्लेस्टन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिस की थी। हालांकि, अब उनकी वापसी हुई है। इसके अलावा मैया बाउचियर को भी जगह मिली है, जिन्हें हाल ही में टी20 सीरीज में ब्रंट के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया था।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम का स्क्वाड
नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), एमी जोन्स (विकेटकीपर), मैया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफी एक्लस्टन, लॉरेन फिलर, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।
बता दें कि इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत साउथैंप्टन में होगी। इसके बाद, 19 जुलाई को लॉर्ड्स में दूसरा और 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में तीसरा व आखिरी वनडे खेला जाएगा।