Nat Sciver-Brunt ruled out of T20I series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल उनकी कप्तान और टीम की स्टार ऑलराउंडर नेट सिवर ब्रंट सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मैचों से बाहर हो गई हैं। कमर में लगी चोट के कारण वह सीरीज के तीसरे मैच में भी हिस्सा नहीं ले सकी थी। हालांकि उनका पूरी सीरीज से ही बाहर हो जाना इंग्लैंड की टीम के लिए काफी बड़ा झटका है।
सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने लगातार जीत हासिल की थी और तीसरे मैच में सिवर ब्रंट का नहीं खेल पाना इंग्लैंड के लिए काफी बड़ा झटका था। हालांकि इसके बावजूद ओपनर बल्लेबाज टेमी बीअमाउंट की कप्तानी में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और तीसरा मैच पांच रन के करीबी अंतर से अपने नाम किया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। अब सिवर ब्रंट के बचे हुए दो मैचों से बाहर होने के बाद बीअमाउंट कप्तानी जारी रखेंगी। सीरीज के पहले मैच में सिवर ब्रंट ने 66 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इंग्लैंड की हार को टाल नहीं सकी थी।
भारतीय महिला टीम ने अब तक एक भी बार इंग्लैंड में टी-20 सीरीज नहीं जीती है लेकिन इस बार उनके पास एक सुनहरा मौका है। पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के पास तीसरे मैच में ही सीरीज को अपने नाम करने का अवसर था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय दो विकेट के नुकसान पर 123 रन बना चुकी थी। यहां से उन्हें 43 गेंद में केवल 49 रनों की जरूरत थी। हालांकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने निराश किया और वे लक्ष्य से पांच रन दूर रह गए। शेफाली वर्मा ने केवल 25 गेंद में 47 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए भारत को तेज शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, मिडिल ऑर्डर इसे भुनाने में कामयाब नहीं हो पाया।