इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण धाकड़ खिलाड़ी तीसरे मैच से बाहर

England v India - 2nd Women
नेट सेवियर ब्रंट बल्लेबाजी करती हुई

Nat Sciver Brunt ruled out third T20I: भारत की मेंस टीम के अलावा महिला क्रिकेट टीम भी मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां मेंस क्रिकेट में टीम इंडिया कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं, दूसरी तरफ महिला टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें दो मैच खेले जा चुके हैं। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कप्तान नेट सेवियर ब्रंट आगामी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

Ad

इस सीरीज में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है। टीम को पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम सीरीज गंवाने की कगार पर खड़ी है। ऐसे में उसे बाउंस बैक करने के लिए हर हाल में तीसरा मैच जीतना होगा। तीसरे मुकाबले से पहले ही सेवियर ब्रंट चोटिल हो गई हैं, जिसके चलते वो आगामी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उनकी गैरमौजूदगी में टैमी ब्यूमोंट कप्तान की भूमिका में नजर आएंगी।

कमर की चोट के चलते बाहर हुईं नेट सेवियर ब्रंट

इंग्लिश क्रिकेट ने प्रेस रिलीज में बताया कि सेवियर ब्रंट को कमर में चोट लगी है और अभी उनका स्कैन होना बाकी है। वह सीरीज के बाकी बचे कितने मैचों में हिस्सा ले पाएंगी इसका फैसला रिपोर्ट के आने के बाद लिया जाएगा। तीसरे टी20 में उनके बाहर होने के बाद मैया बाउचियर को कवर के तौर पर टीम में जगह मिली है।

Ad

ब्रंट ने सीरीज के पहले मुकाबले में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 66 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि, उनकी ये पारी टीम की हार नहीं टाल पाई थी। इंग्लिश कैप्टन दूसरे मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थीं। ब्रंट का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

भारतीय टीम की कोशिश 4 जुलाई को होने वाले तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज में 3-0 अजेय बढ़त बनाने की होगी। वहीं, इंग्लैंड मैच जीतकर खुद को जीवित रखना चाहेगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम विजेता बनती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications