भारत में महिलाओं की चल रही टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश महिलाओं ने 17 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बनाए और मैच जीत लिया। नताली सीवर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को मूनी (4) के रूप में पहला झटका दिया। इसके बाद हिली भी आउट हो गईं। उन्होंने 23 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। इस वक्त कुल स्कोर 54 रन था। गार्डनर 16 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर सीवर का शिकार हुईं। पांचवें क्रम पर हैंस ने 45 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रनों तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए जेनी गन ने 3 और सीवर ने 2 विकेट चटकाए। इसे भी पढ़ें: NZvENG, पहला टेस्ट: बारिश की भेंट चढ़ा लगभग पूरा दूसरा दिन, कीवी कप्तान केन विलियमसन ने जमाया शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की ओपनर बी. स्मिथ महज 1 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद याट भी 18 रन के निजी योग पर चलती बनीं। वहां से मुश्किल परिस्थिति में नजर आ रही इंग्लैंड की टीम को सीवर और बीमोंट ने सहारा प्रदान करते हुए 116 रनों की अविजित साझेदारी कर 17 ओवर में 150 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। सीवर ने नाबाद 68 और बीमोंट ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कट और किमिंस ने एक-एक विकेट हासिल किया। नताली सीवर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया: 149/8 (हैंस 65, गन 26/3) इंग्लैंड: 150/2 (सीवर 68*, किमिंस 12/1)