इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में चल रहे पहले डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने खलल डाला। 23 ओवर के खेल के बाद दिन भर मैच रुका रहा और अंत में खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। स्टंप्स के समय कीवी टीम ने पहली पारी में में 4 विकेट पर 229 रन बनाकर इंग्लैंड पर 171 रनों की मजबूत बढ़त प्राप्त कर ली है। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स 49 और बीजे वॉटलिंग 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। एंडरसन अब तक इंग्लैंड के लिए 3 सफलताएं अर्जित कर चुके हैं। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन ने अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया। शतक के बाद वे ज्यादा नहीं टिके और 102 के निजी स्कोर पर एंडरसन की गेंद पर पगबाधा हुए। इस वक्त कुल स्कोर 206 रन था। इसके बाद निकोल्स और वॉटलिंग ने खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े तभी बारिश ने खेल रोक दिया। इस वक्त कुल स्कोर 229 रन था। जेम्स एंडरसन को 3 विकेट मिले, उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड भी एक विकेट हासिल करने में सफल रहे। इसे भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में लाने का अनुरोध किया बारिश से काफी देर तक खेल रुका रहा। वहां के लोकल समय 9 बजे निरीक्षण हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि स्टेडियम खेलने लायक नहीं था। इसके बाद 10 बजे एक बार फिर मैदान का निरीक्षण किया गया लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने और रुक-रुक कर बारिश आते रहने से खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 58/10 (क्रेग ओवरटन 33*, ट्रेंट बोल्ट 32/6) न्यूजीलैंड पहली पारी: 229/4 (विलियमसन 102, एंडरसन 53/3)