Heather Knight pleaded guilty to the offence: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन उससे पहले कप्तान हीदर नाइट को बड़ा झटका लगा है। नाइट को अपनी 12 साल पुरानी गलती के लिए शर्मिंदा होना पड़ा है और उन्हें माफी भी मांगी पड़ी। यही नहीं उनके ऊपर 1000 पाउंड्स का जुर्माना भी लगाया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट ने दी।
हीदर नाइट को ब्लैकफेस सोशल मीडिया पोस्ट में पाया गया दोषी
दरअसल, हीदर नाइट एक पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दोषी पाई गई हैं, जो उन्होंने खुद नहीं किया था लेकिन यह मामला उनसे ही जुड़ा है। इस पोस्ट में नाइट को केंट के एक क्रिकेट क्लब में आयोजित फैंसी ड्रेस पार्टी में ब्लैकफेस में दिखाया गया था। तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और इसे ईसीबी के निर्देश 3.3 का उल्लंघन माना गया था, जिसमें "क्रिकेट के हितों के लिए हानिकारक कार्य या चूक या क्रिकेट या क्रिकेटरों को बदनाम करने की संभावना शामिल है।" उल्लंघन के बावजूद, क्रिकेट अनुशासन आयोग (सीडीसी) ने स्पष्ट किया कि नाइट ड्रेस पार्टी में जो किया, वह"नस्लवादी या भेदभावपूर्ण इरादे" से नहीं था। इसीलिए उनके ऊपर सिर्फ जुर्माना ही लगाया गया।
इंग्लिश कप्तान ने अपनी गलती की मांगी माफी
इंग्लैंड की महिला कप्तान ने अपनी पुरानी गलती को लेकर अब माफ़ी मांगी है और उन्होंने कहा कि 2012 में की गई गलती के लिए मुझे वास्तव में खेद है, यह गलत था, और मुझे लंबे समय से इसका पछतावा है। पहले मुझे इस बात का ज्ञान नहीं था कि मैं क्या कर रही हूं और इसका क्या प्रभाव होगा। कोई गलत इरादा नहीं था। मैं जो हुआ उसे नहीं बदल सकती लेकिन मैं पूरे खेल में सब के एक साथ आने और अपने मंच का उपयोग करने के लिए भावुक और प्रतिबद्ध हूं, ताकि कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों को मेरे जैसे ही अवसर और संतुष्टि मिले।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उसके साथ दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड भी है। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम अपने अभियान का आगाज 5 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला शारजाह में खेला जाना है।