Hasin Jahan Instagram post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से पूरी तरह से अलग हो चुके हैं, इन दोनों के बीच क्या हुआ यह हर किसी को पता है। फैंस वैसे भी अपने फेवरेट क्रिकेटर के जीवन के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और गुजारा भत्ता के लिए भारी- भरकम रकम की भी मांग की थी। हालांकि अब मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से पूरी तरह से अलग हो चुके हैं और मुआवजे के रूप में अच्छी - खासी रकम भी देते हैं।
अकेले मोहम्मद शमी नहीं हैं जो अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में हार्दिक और नताशा का तलाक हुआ है। वहीं कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने पहली पत्नी से तलाक के बाद दूसरी शादी भी कर ली है, लेकिन मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से अलग होने के बाद शादी नहीं की है। वह अकेले ही अपना जीवन बिता रहे हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें खास नसीहत दे डाली।
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
हसीन जहां इन दिनों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सुर्खियों में हैं, वजह है उनकी फोटो और वीडियो। हसीन हर दो दिन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती हैं। हाल ही में हसीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने सीढ़ियों पर लेटकर फोटोशूट कराया है और कैप्शन में लिखा है कि एक बस तू ही है साथ बारिश की ठंडी बूंदो की तरह। फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
यूजर ने कमेंटकर हसीन जहां को दी नसीहत
लेकिन एक सोशल मीडिया यूजर को उनका यह पोज पसंद ना आया, हसीन जहां की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गलत बात है आपकी थोड़ी अदब भी जरूरी है। हसीन जहां कई बार अपनी खुद की हरकतों की वजह से ट्रोल भी हो जाती हैं।
![हसीन जहां की पोस्ट पर किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/24998-17264870407915-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/24998-17264870407915-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/24998-17264870407915-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/24998-17264870407915-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/24998-17264870407915-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/24998-17264870407915-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/24998-17264870407915-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/24998-17264870407915-1920.jpg 1920w)