भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नाटकीय तरीके से जीत दर्ज की। भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को 8 रन से हराते हुए 2 अंक अर्जित किये और सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिन्दा रखा। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 140 रन बना पाई।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह गलत साबित हुआ। स्मृति मन्धाना और शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। शेफाली वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 48 रन बनाए जिसमें कैथरीन ब्रंट के ओवर में लगातार पांच चौके भी शामिल थे। मन्धाना ने भी 16 गेंद पर 20 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रन गति कम नहीं होने दी और 25 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। अंत में दीप्ति शर्मा ने 27 रन बनाए और भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 148 रन तक पहुंचा। इंग्लैंड के लिए नताली सीवर, डेविस, साराह ग्लेन और मैडी ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की महिलाओं की शुरुआत खराब रही। डेनियल वाकट महज 3 रन बनाकर चलती बनीं। उनके बाद नताली सीवर भी 1 रन बनाकर आउट हुईं और इंग्लैंड की स्थिति खराब हुई लेकिन टैमी ब्यूमोंट और हीदर नाईट ने मामला संभाल लिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। ब्यूमोंट 59 रन बनाकर आउट हुईं। इस समय कुल स्कोर 106 रन था और मैच का पासा पलट गया। हीदर नाईट (30) के आउट होते ही इंग्लैंड की अन्य बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करती नजर आईं। अंत में टीम 8 विकेट पर 140 रन बना पाई और मैच हार गई। भारत के लिए पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने अपने 4-4 ओवरों में क्रमशः 17 और 18 रन दिए और जीत का कारण यह सधी हुई गेंदबाजी थी। पूनम यादव को 2 और दीप्ति शर्मा को 1 मिला। इस तरह भारत ने हारा हुआ मैच जीत लिया।