इंग्लैंड की टीम को मिला नया सहायक कोच, दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Somerset v Worcestershire - Day One Pre Season Friendly
एलेक्स गिडमैन के लिए पहली चुनौती भारत दौरे की रहेगी

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में इंग्लैंड के पुरुष टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। लेकिन इसी बीच अब इंग्लैंड की महिला टीम (England Women's Cricket Team) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वॉर्सेस्टरशायर को चार सीजन कोचिंग दे चुके एलेक्स गिडमैन (Alex Gidman) को टीम का नया सहायक कोच बनाया है। ग्लॉस्टरशायर के पूर्व बल्लेबाज गिडमैन 2019 टी20 ब्लास्ट में वॉर्सेस्टरशायर के कोच बने थे। अब वह अपने काउंटी टीम के पूर्व साथी जॉन लुईस के साथ इंग्लैंड महिला टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे। जॉन लुईस इंग्लैंड महिला टीम के हेड कोच हैं।

गिडमैन के सहायक कोच बनने का मतलब यह साफ है कि अब जॉन लुईस इंग्लैंड महिला टीम में तीन सहायक कोच के साथ काम करेंगे। इससे पहले गैरेथ ब्रीज और मैट मेसन पहले से ही इंग्लैंड महिला टीम के सहायक कोच के पद पर तैनात थे। गिडमैन महिला टीम के साथ भारत दौरे पर पहुंचेंगे जहां इंग्लैंड का भारत के साथ तीन टी20 और एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट के डायरेक्टर जोनाथन फिंच ने कहा कि, 'गिडमैन हमारे साथ काफी सही समय पर जुड़ रहे हैं। हम अभी से अपने आने वाले व्यस्त 15 महीने की तैयारी शुरू करेंगे। एलेक्स गिडमैन जैसे अनुभवी को टीम के साथ जोड़ना एक शानदार खबर है। मैं केन्ट सीसीसी को भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने एलेक्स को इतनी जल्दी हमारे साथ भारत के दौरे के पहले भेजा।'

वहीं इंग्लैंड महिला टीम के सहायक कोच बनने के बाद गिडमैन भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि, 'मैं इंग्लैंड महिला टीम के कोचिंग टीम में जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मैं अपने काम को शुरू करने के लिए अब और इंतजार नही कर सकता हूं। मैं केन्ट का भी धन्यवाद करना चाहूंगा। मैंने अपना वक्त वहां काफी इन्जॉय किया। मैं टीम को भविष्य के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications